
हमारे देश में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। अपने काम को आसान करने या फिर सस्ते में करने की जब भी बात आती है, लोग कोई न कोई जुगाड़ खोज ही लेते हैं। हमारे देश में लोग कैसे-कैसे जुगाड़ करते हैं इस बात की सबसे सही जानकारी उन लोगों को है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं क्योंकि सोशल मीडिया ही वो प्लेटफॉर्म है जहां पर जुगाड़ के एक से बढ़कर जुगाड़ के वीडियो वायरल होते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप भी तमाम तरह के वीडियो देखते ही होंगे। अभी भी एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला अपने घर की सफाई कर रही है। पाइप से पानी निकल रहा है और उसके बाद महिला झाड़ू लगा रही है। लेकिन महिला ने सोचा होगा कि कौन एक हाथ से झाड़ू लगाए और दूसरे हाथ में पाइप पकड़े। फिर क्या था महिला ने दिमाग लगाया और गजब का तरीका अपनाया। उसने पाइप को अपने चप्पल में लगा देती है और फिर क्या था जिधर पैर उधर पानी और आराम से महिला झाड़ू लगाती नजर आती है। महिला के गजब के जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @SangmVaaale नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हर मुश्किल काम का जुगाड़ एक स्त्री खोज लेती है। वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अद्भुत, अविस्मरणीय, इसको कहते है टैलेंट। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा जुगाड़ है। तीसरे यूजर ने लिखा- हमारे देश की स्त्रियां कुछ भी कर सकती हैं। चौथे यूजर ने लिखा- स्त्री की जुगाड़ू बुद्धि कमाल की होती है।
ये भी पढ़ें-
इन बालकों को कोई सोशल मीडिया से दूर करो यार, Video देख आप खुद कहेंगे यह बात
'मिडल फिंगर' दिखाना लड़की को पड़ गया भारी, अगले ही पल मिल गया किए का फल, देखें वायरल Video