हर दिन लोग अलग-अलग वीडियो को अपने-अपने अकाउंट से सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। उन्हीं सब वीडियो में से कुछ वीडियो जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं और कुछ वीडियो सुपर वायरल होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो फिर उन वायरल वीडियो को तो आप भी देखते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सबसे पहले तो दिखता है कि पान वाला महिला को फायर पान दिखाता है। वीडियो में एक कट के बाद दिखता है कि महिला उससे सवाल पूछ रही है। महिला उससे पूछता है कि अगर कोई जल गया तो? इस सवाल के जवाब में पान वाला कहता है, 'अगर कोई जल जाता है तो हम सॉरी बोल देते हैं। हमारे पास इसके अलावा है भी क्या।' यह कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @y_iamcrazyy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जलते हुए पान से अगर कोई जल जाए तो पान वाले के पास तगड़ा सॉल्यूशन है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.4 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई ने बिल्कुल सही जवाब दिया है, कोई जल गया तो मैं क्या करूं। दूसरे यूजर ने लिखा- इनका सॉल्यूशन अच्छा है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये भी ठीक है भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई के पास सॉरी के सिवा कुछ नहीं है।
ये भी पढ़ें-
सड़क पर दो लड़कियों ने काटा क्लेश, दोस्तों के रोकने भी नहीं हुए काबू, देखें वायरल Video
अपने पेट के कारण बुरा फंस गया शख्स, साथियों ने हंसते हुए बनाया Video जो हो रहा है वायरल