
इस दुनिया में जितनी भी अतरंगी चीजें हैं, वो लंबे समय तक सोशल मीडिया की जनता की नजरों से बची हुई नहीं रह सकती है। जैसे ही किसी को कुछ अनोखा या फिर अतरंगी दिखता है, वो उसे अपने कैमरे में कैद कर लेता है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है। इसके बाद क्या जैसे-जैसे लोगों की नजर पड़ती है, वो लोगों को हैरान करते हुए चलता है। एक समय के बाद वो फोटो या फिर वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और धीरे-धीरे हर किसी की फीड पर नजर आने लगता है। अभी भी कुछ ऐसा ही नजर आया जो वायरल हो रहा है और उसे देखने के बाद आपका हैरान होना तय है क्योंकि आपने शायद ही पहले ऐसा कुछ देखा होगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
आप अब तक बड़े से बड़े रेस्टोरेंट में गए होंगे। आप कई फेमस ढाबे में भी गए होंगे और वहां जाकर आपने वहां का स्पेशल खाना भी खाया होगा। लेकिन अभी वायरल फोटो में जो दिख रहा है, वैसा कुछ कहीं भी नहीं देखा होगा। वायरल हो रहे फोटो में मैनेजर नजर आता है जो अपने सिस्टम के साथ बैठा हुआ है। मगर वो किसी टेबल और कुर्सी पर नहीं बैठा है। बल्कि वो जहां बैठा है, उसके चारों तरफ एक बड़ा सा भगोना जैसा बर्तन नजर आ रहा है। वो उसके बीच में बैठा हुआ है और यही कारण है कि फोटो वायरल हो रही है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'क्या भाई' लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये सब भी हमने ही देखना था। दूसरे यूजर ने लिखा- अरे भाई ये सब क्या है। तीसरे यूजर ने लिखा- कोई ऐसा क्यों करेगा? चौथे यूजर ने लिखा- ये क्या हो रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या ये सच है।
ये भी पढ़ें-
क्या आप करोगे अपने दोस्त पर इतना भरोसा? भरोसे का अनोखा Video हो रहा है वायरल
पापा की परी उड़ चली! जिम में लड़की की हरकत का Video वायरल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी