
सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है और यहां तमाम तरह के पोस्ट देखने को मिलते रहते हैं जिसकी कल्पना लोगों ने नहीं की होती है। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे तमाम वीडियो और फोटो तो देखे ही होंगे। कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो नजर आता है तो कभी अनोखे पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर दिख जाती है। कभी सीट के लिए लड़ने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी कोई ऐसा वीडियो नजर आ जाता है जिसे देख हंसी भी आती है और सामने वाले के लिए बुरा भी लगता है। अभी ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी शादी के फंक्शन का है। वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है जो वहां पर मेहमान बनकर गया है। उसने लाल रंग का कोट पैंट पहना हुआ है और अंदर सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई है। मगर वीडियो इस कारण वायरल हो रहा है क्योंकि वहां पर सर्व करने के लिए जो वेटर मौजूद हैं, उन्होंने भी उसी रंग का कोट पैंट और सफेद रंग की ही शर्ट पहनी हुई है। यही कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मगर यह जानकारी नहीं दी गई है कि वायरल वीडियो कब और कहां का है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Vini__007 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जब आपकी ड्रेस और वेटर की ड्रेस एक जैसी हो।' वहीं वीडियो पर टेक्स्ट लेयर करते हुए भी एक रिएक्शन लिखा हुआ है। वहां लिखा है, 'ये अलग दुखा है। मर्द है झेल लेगा लेकिन औरत होती तो शादी छोड़कर चली जाती।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कोई पानी न मांग ले इससे इसलिए चुपचाप बैठा रहे, वही सही रहेगा। दूसरे यूजर ने लिखा- यह इसके साथ बहुत बड़ा मजाक हुआ है, इसने कपड़े पर पैसा खर्च किया और ड्रेस मैच हो गई। तीसरे यूजर ने लिखा- इसके लिए बुरा लग रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई भारी मिस्टेक हो गया, अब इसको दोबारा नहीं पहनेगा।
ये भी पढ़ें-
भारत से हारने के बाद पूड़ियां तल रहे हैं शाहीन अफरीदी? वायरल Video देख आप भी खा जाएंगे धोखा
36 साल बाद महाकुंभ में अपनी क्लासमेट से मिला पुलिसवाला, कॉलेज के दिनों को याद कर खूब लगाए ठहाके