Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. यह कौन सी कार है? सड़कों पर दौड़ती नजर आई, जानिए इस गाड़ी की पूरी कहानी

यह कौन सी कार है? सड़कों पर दौड़ती नजर आई, जानिए इस गाड़ी की पूरी कहानी

अगर इस शहर में ऐसा कुछ भी देखने को मिले तो कोई ज्यादा हैरानी की बात नहीं होगी। बेंगलुरु में एक से बढ़कर एक दिमाग वाले बैठे हैं तो ऐसे में कुछ अलग कर सकते हैं।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Updated on: January 24, 2023 7:06 IST
Strange vehicle seen on bengaluru road- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Strange vehicle seen on bengaluru road

सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यह फुटेज बेंगलुरु शहर का है। वीडियो में सड़कों पर एक अजीबोगरीब गाड़ी नजर आ रही है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। बेंगलुरु को वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा आईटी सेंटर माना जाता है। अगर इस शहर में ऐसा कुछ भी देखने को मिले तो कोई ज्यादा हैरानी की बात नहीं होगी। बेंगलुरु में एक से बढ़कर एक दिमाग वाले बैठे हैं तो ऐसे में कुछ अलग कर सकते हैं। 

अद्भुत वाहन क्या आपने देखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक छोटी गाड़ी चलती नजर आ रही है। वीडियो में देखकर ऐसा लग रहा है कि ये कोई रेसिंग कार है। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि एक आसमानी और सफेद रंग की गाड़ी दिखाई दे रही है, जिसमें एक शख्स बैठकर गाड़ी चला रहा है। वहीं ट्रैफिक में वाहन खड़ा नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर यूजर्स पूछ रहे हैं कि यह कौन सी गाड़ी है?

आखिर किसने किया पोस्ट
इस वीडियो और फोटो को एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है। फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि हमने जेपी नगर में एक ह्यूमन पॉवरड् गाड़ी देखी जो नीदरलैंड की है। वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं 2500 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं, यूजर्स के अजीबोगरीब जवाब भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या इस गाड़ी का लाइसेंस मिल गया है। एक यूजर ने बताया कि इस वाहन का नाम अल्फा-7 है। ये आज के जमाने की वेलोमोबाइल है, जो डेनियल फेन्न ने डिजाइन की है। आइए देखें ऐसे ही कुछ रिएक्शंस, जो चौंकाने वाले हैं। वहीं आपको बता दें कि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं कि ये वीडियो कहां का है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement