Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. अतुल सुभाष को एक रेस्टोरेंट ने अलग तरीके से दी श्रद्धांजलि, तस्वीर हो रही है वायरल

अतुल सुभाष को एक रेस्टोरेंट ने अलग तरीके से दी श्रद्धांजलि, तस्वीर हो रही है वायरल

पिछले कुछ दिनों से आप लगातार अतुल सुभाष के आत्महत्या से जुड़ी खबरें पढ़ ही रहे होंगे। आपको पूरे मामले की जानकारी भी होगी। अब सोशल मीडिया पर एक बिल की फोटो काफी वायरल हो रही है। आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Dec 18, 2024 10:50 IST, Updated : Dec 18, 2024 11:22 IST
Screen Grab
Image Source : SOCIAL MEDIA सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बिल का स्क्रीनशॉट

अतुल सुभाष नाम के एक इंजीनियर ने कुछ दिनों पहले आत्महत्या कर ली थी। बेंगलुरु के इस इंजीनियर के आत्महत्या का मामला आजकल हर इंसान को पता है। आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने 63 मिनट का एक वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अब उस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर एक बिल की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। यह तस्वीर इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि यह अतुल सुभाष को एक खास तरीके की श्रद्धांजलि है।

बिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

अभी सोशल मीडिया पर जो बिल की फोटो वायरल हो रही है। बिल में आइटम और उसके पैसों की जानकारी के बाद सबसे नीचे अतुल सुभाष को श्रद्धांजलि दी गई है। बिल में सबसे नीचे लिखा है, 'हम टेकी अतुल सुभाष के आत्महत्या करने पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। उसकी जिंदगी बाकी लोगों की तरह ही कीमती थी। RIP भाई। हम उम्मीद करते हैं कि दूसरी दुनिया में आपको शांति मिल गई होगी।' इस तरह रेस्टोरेंट ने अतुल सुभाष को श्रद्धांजलि दी और अब बिल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यहां देखें वह वायरल बिल

आपने अभी जो फोटो देखी उसे माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जानते थे, उस पर गौरव नाम के शख्स ने अपने अकाउंट @GauravSharan09 से पोस्ट किया है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को कई लोगों ने देख लिया है। आपको बता दें कि इस बिल की फोटो को कई लोग अपने-अपने अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर कर रहे हैं और रेस्टोरेंट के इस कदम की तारीफ भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

ओपन जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे अंकल, अब उनका Video सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

इन दोनों की अंग्रेजी सुनकर तो अंग्रेजों के भी होश उड़ जाएंगे, एक बार आप भी देखिए वायरल Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement