सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अजीब और अलग हैं। इस दुनिया में आपको दुनिया भर की तमाम अजीब चीजें वायरल फोटो और वीडियो के रूप में देखने को मिल ही जाती हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप इस बात को काफी अच्छे से समझते ही होंगे क्योंकि आपकी फीड पर भी ऐसे तमाम वायरल वीडियो और फोटो आते ही होंगे। कभी गजब के जुगाड़ का वीड़ियो वायरल होता है तो कभी अतरंगी हरकत करते लोगों का वीडियो वायरल हो जाता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स की अजीब हरकत नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक खेत में कुछ मधुमक्खियों ने एक छत्ता लगा हुआ है। उस छत्ते से सीधे तौर पर शहद पीने के लिए एक शख्स ने बहुत बड़ा रिस्क लिया। वह शख्स एक स्ट्रॉ को मधुमक्खियों के छत्ते में लगा देता है और सीधे तौर पर वहीं से शहद पीने लगता है। उसकी किस्मत अच्छी थी कि मधुमक्खियों ने उस पर हमला नहीं किया वरना अगर वो हमला कर देती तो उसके साथ बहुत बुरा भी हो सकता था।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @MeenaRamesh91 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मधुमक्खियाँ सोच रही होंगी, शहद किधर लीक हो रहा है। यहां तक तो ठीक है यदि इधर उधर थोड़ा सा 19-20 भी हो गया तो मधुमक्खी तेरे शरीर से सारी रस चूस लेंगी।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 45 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह तो मधुमक्खियों के साथ धोखा हो गया। दूसरे यूजर ने लिखा- एक मक्खी काट ली तो दिक्कत हो सकती है। तीसरे यूजर ने लिखा- लोग पागल होते जा रहे हैं वीडियो बनाने के चक्कर में, इसका मुंह लाल कर देंगी अगर छिड़ गईं तो। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये क्या कर रहा है भाई।
ये भी पढ़ें-
ये जुगाड़ देखकर तो चोर को भी जोर का झटका लग जाएगा, फोटो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
दूल्हे को कभी ऐसा करते हुए नहीं देखा होगा, एक बार देख लीजिए वायरल Video