सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। आप जब कभी भी सोशल मीडिया साइट्स विजिट करेंगे तो आपको अलग-अलग वीडियो और फोटो देखने को मिल ही जाएंगे। कुछ वीडियो लड़ाई वाले होते हैं तो कुछ में जुगाड़ देखने को मिल जाता है। वहीं कभी-कभी दो लोगों के बीच बातचीत का स्क्रीनशॉट भी वायरल होता है। खैर अभी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान भी होंगे और अपने लिए सावधान भी होंगे।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स ठेली पर सेब बेच रहा है। ठेली के सामने कई लोग सेब खरीदने के लिए खड़े हैं। लोग पॉलीथीन में अच्छे सेब डाल रहे हैं। एक शख्स ऐसा ही करता है और उसे तोलने के लिए दे देता है। मगर उसकी नजर हटते ही शख्स उसे दूसरी पॉलीथीन से बदल देता है और उसका वजन करके उसे दे देता है। वीडियो कब का है और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वायरल जरूर हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यह होता है बिजनेस।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बिजनेस कमाल का है। दूसरे यूजर ने लिखा- रियल बिजनेस है ये तो। तीसरे यूजर ने लिखा- यह धोखाधड़ी है। चौथे यूजर ने लिखा- गजब चालाक बंदा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसा नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें-
भारतीय रेलवे ने कुछ इस अंदाज में नए साल का किया स्वागत, Video हो रहा है वायरल