सड़क पर खतरनाक स्टंट करते युवकों का वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कभी कोई बाइक पर स्टंट करते हुए नजर आता है तो कभी कोई कार से स्टंट करके दिखाता है। कुछ लोग स्टंट का वीडियो खुद रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डालते हैं तो कभी कोई दूसरा बंदा रिकॉर्ड करके उसे शेयर कर देता है जो वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला जहां स्टंट करते एक शख्स का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड करके अपलोड कर दिया। वीडियो इतना वायरल हुआ कि मामले में दिल्ली पुलिस ने भी एंट्री मार ली।
वीडियो में ऐसा दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स काफी रफ्तार में ऑटो चला रहा है। बंदा सड़क पर काफी आढ़े-टेढ़े कट भी मारता हुआ नजर आ रहा है। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको एक शख्स नजर आएगा जो ऑटो पर बाहर की तरफ लटककर रफ्तार का मजा ले रहा है। दोनों शख्स मजे लेने के चक्कर में यह भूल जाते हैं कि ऐसा करना खुद के लिए और दूसरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। और ऐसा ही होता है, साइकिल पर जा रहे एक शख्स से ऑटो वाला शख्स टकरा जाता है। टक्कर होते ही साइकिल वाला बंदा गिर जाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
दिल्ली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जब यह वीडियो दिल्ली पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई करने में बिल्कुल देरी नहीं की। दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो रिक्शा द्वारा स्टन्ट करने के प्रकरण का संज्ञान लेते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने ऑटो रिक्शा को सीज़ करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कई धाराओं में कुल ₹32,000 का चालान किया।'
यहां देखें वीडियो
लोगों ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिल्ली पुलिस की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा- बहुत ही अच्छा काम किया दूसरों की ज़िंदगी से खेलने वालों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस का धन्यवाद।
ये भी पढ़ें-
Viral video: आजादी के दिनों से जल रही है ये भट्टी, सोशल मीडिया पर दुकानदार ने किया ये दावा