पूर्वांचल में मनाए जाने वाले महापर्व छठ की शुरूआत आज से हो गई है। नहाय खाय के साथ शुरू हुए इस पर्व को चार दिनों तक पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। छठ महापर्व में शामिल होने के लिए हर कोई अपने घर जाना चाहता है। इस दौरान ट्रेन में काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी। दरअसल एक युवक छठ पूजा के लिए ट्रेन से अपने घर जा रहा था मगर कुछ लोगों ने उसे ट्रेन से धक्का मारकर उतार दिया। वायरल वीडियो में उसने पूरा किस्सा बताया है।
शख्स ने बताया पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी। दरअसल एक शख्स छठ पूजा के लिए ट्रेन से अपने घर जा रहा था मगर कुछ लोगों ने उसे ट्रेन से उतार दिया। वीडियो में बंदे ने बताया कि, 'मैं एक कोच में चढ़कर अपने कोच तक जा रहा है। इसी दौरान उन्होंने मुझे धक्का मारकर उतार दिया।' उसने आगे बताया कि उसका सारा सामान भी ट्रेन में रह गया। वीडियो में शख्स काफी दुखी लग रहा है।
यहां देखिए वायरल वीडियो
लोगों ने दिया ऐसे साथ
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर _chhath_puja_ नाम के पेज से शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4.1 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- भाई का दुख कोई नहीं समझ सकता है। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसे में बहुत दुख होता है। तीसरे यूजर ने लिखा- जिसने ऐसा किया उसे छठ माता कभी माफी नहीं करेंगी। एक और यूजर ने लिखा- मैं भी बिहारी हूं, तुम चिंता मत करो, हम तुम्हारी मदद करेंगे।
ये भी पढ़ें-