Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. लड़की के एक मैसेज ने बनाया उसके Valentine Day को खास, SWIGGY ने अपनी तरफ से दिया सरप्राइज

लड़की के एक मैसेज ने बनाया उसके Valentine Day को खास, SWIGGY ने अपनी तरफ से दिया सरप्राइज

स्विगी ने एक लड़की को वैलेंटाइन डे पर ऐसा सरप्राइज दिया जिसे वह भूल नहीं सकती है। आइए बताते हैं कि स्विगी ने किस तरह लड़की के दिन को खास बनाया।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Feb 15, 2024 16:07 IST, Updated : Feb 15, 2024 16:07 IST
स्विगी ने लड़की को भेजा पिज्जा
Image Source : SOCIAL MEDIA स्विगी ने लड़की को भेजा पिज्जा

हर साल की तरह इस साल भी 14 फरवरी का दिन कपल्स के लिए खास रहा। इस दिन लड़का हो या फिर लड़की, अपने पार्टनर के साथ दिन भर समय बीताकर और एक दूसरे को सरप्राइज देकर, इस दिन को खास बनाया। मगर 14 फरवरी का दिन उन लोगों को बहुत बेकार लगता है जिनका कोई पार्टनर नहीं होता है। जो लोग सिंगल होते हैं उनके लिए 14 फरवरी का दिन बाकी दिनों की तरह ही आम होता है। मगर स्विगी ने एक सिंगल लड़की के इस दिन को अपने सरप्राइज से खास बना दिया। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।

स्विगी के नोटिफिकेशन से शुरु हुआ मामला

ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप स्विगी ने सुष्मिता नाम की एक लड़की को नोटिफिकेशन भेजा। इसमें लिखा था कि, 'सुष्मिता आपका वैलेंटाइन सिर्फ अच्छा डिजर्व करता है। शुक्र है कि उसके पास आप हो।' सुष्मिता ने इस नोटिफिकेशन का स्क्रीनशॉट लेकर उसे अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया और लिखा, 'मेरे पास कोई वैलेंटाइन नहीं है स्विगी, आप मुझे यह सब क्यों भेजते रहते हो।'

सुष्मिता का यह मैसजे स्विगी तक पहुंचा जिसके बाद उन्होंने इसे रिट्वीट करते हुए सुष्मिता से पूछा, 'हम आपका वैलेंटाइन बन सकते हैं, अगर आप चाहते हो तो?'

इस मैसेज को देखने के बाद सुष्मिता ने कमेंट करते हुए लिखा, 'प्यार है तो भेजो चीज बर्स्ट पिज्जा।' जिसपर स्विगी ने रिप्लाई करते हुए लड़की से उसकी डिटेल DM करने के लिए कहा।

लड़की ने स्विगी से मांगा पिज्जा

Image Source : SOCIAL MEDIA
लड़की ने स्विगी से मांगा पिज्जा

इसके बाद स्विगी ने लड़की के वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए उसे चीज बर्स्ट पिज्जा भेज दिया। इस पिज्जा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, 'मुजे विश्वास नहीं हो रहा है। मेरा पूरा दिन बन गया।'

ये भी पढ़ें-

'चाय को हिंदी में क्या कहते हैं?', चचा के इस सवाल ने बच्चों की बोलती कर दी बंद, Video हो रहा है वायरल

'शर्म नहीं आती...', पंडाल में खाना खाते कॉन्स्टेबल पर भड़के आजमगढ़ के ASP, Video हो रहा है वायरल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement