आज के समय में जितना कॉमन लोगों का स्मार्ट फोन चलाना हो गया है, उतना ही कॉमन लोगों का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भी हो गया है। कुछ गिने-चुने लोग ही होंगे जो स्मार्ट फोन तो चलाते होंगे मगर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं होंगे या फिर उनका अकाउंट ही नहीं होगा। शायद आप ऐसे शख्स होंगे जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप हर दिन अलग-अलग वायरल वीडियो देखते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और ऐसा आपने पहले शायद ही कभी देखा होगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक टू-वे सड़क पर शख्स बाइक को लहराते हुए चला रहा है। सड़क पर आगे मोड़ है और वो देखते हुए भी वो बाइक को लहराते हुए चला रहा है। उसके पीछे उसका एक दोस्त भी बैठा हुआ है। अचानक सामने से एक डम्पर आ जाता है और वो दोनों अपनी बाइक पर उसके बिल्कुल सामने होते हैं। किस्मत अच्छी थी कि उन्हें समय मिल गया और शख्स ने अपनी बाइक को खाली जगह की तरफ ले गया। इस तरह उनकी जान बच गई। टक्कर से बचने के बाद उनका रिक्शन देख आपको समझ में आएगा कि उन्हें दो पल के लिए कितना डर लगा था।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मौत को छूकर टक से वापस आ गया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 65 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- यह बहुत किस्मत वाला है। दूसरे यूजर ने लिखा- इतना रिस्क क्यों लेते हो सब। तीसरे यूजर ने लिखा- यमराज बिजी होंगे। चौथे यूजर ने लिखा- अभी तो खत्म था मैटर। एक अन्य यूजर ने लिखा- इन लोगों को जान प्यारी नहीं है क्या?
ये भी पढ़ें-
पंजाबी गाने पर जमकर झूमे हरियाणा के शिक्षा मंत्री, Video हो रहा है खूब वायरल