Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'सांप जैसे दोस्तों के बीच उस नागिन के भी अलग ही जलवे थे', ऑटो के पीछे लिखा यह मैसेज देख लोग हुए लोट-पोट

'सांप जैसे दोस्तों के बीच उस नागिन के भी अलग ही जलवे थे', ऑटो के पीछे लिखा यह मैसेज देख लोग हुए लोट-पोट

कभी-कभी हमें ऑटो के पीछे लिखे गए ऐसे मैसेज दिख जाते हैं, जो हमें जिंदगी के मायनों को समझा देते हैं। हाल में एक ऐसा ही पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। जिसमें ऑटो के पीछे लिखी गई बात हमें जीवन के फलसफा दिखाते हुए नजर आ रही है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 19, 2024 20:55 IST, Updated : Nov 19, 2024 21:06 IST
ऑटो के पीछे लिखा मैसेज
Image Source : SOCIAL MEDIA ऑटो के पीछे लिखा मैसेज

अक्सर आपने देखा होगा कि वाहनों के पीछे लोग शायरी या फिर कोई विचार लिखवा लेते हैं। जैसे - जलने वाले तेरा मुंह काला, हंस मत पगली प्यार हो जाएगा... वगैरह-वैगरह। लेकिन कभी-कभी कुछ वाहनों पर ऐसे कोट्स लिखे दिख जाते हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर जरूर खींच लेते हैं। जिन पर कुछ ऐसी बात लखी गई होती है, जो हमें हंसाने के लिए काफी होती है। कभी-कभी कुछ ऐसा लिखा होता है, जो हमें जिंदगी के फलसफा सिखा देती है। हाल में ऐसे ही एक ऑटो के पीछे लिखा हुआ मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

ऑटो के पीछे शख्स ने लिखा ऐसा मैसेज, पढ़ने वाले लेने लगे मजे

वायरल हो रहे इस पोस्ट में एक ऑटो का पिछला हिस्सा नजर आ रहा है। जिसके पीछे कमाल की बात लिखी हुई है। ऑटो के पीछे लिखे हुए इस मैसेज को पढ़कर कुछ लोग उस बात से पूर्णत: सहमत नजर आए तो कुछ लोग इस मैसेज पर खूब मजे ले रहे हैं। दरअसल, ऑटो के पीछे लिखा है - 'सांप जैसे दोस्तों के बीच उस नागिन के भी अलग ही जलवे थे।' ऑटो की तस्वीर वायरल होने के बाद लोग इस पोस्ट पर कमेंट कर खूब मजे ले रहे हैं। जहां कई लोगों ने कहा कि लगता है कि ऑटो वाले को बहुत बार डसा गया है।

'ऑटो वाले का दिल कभी ना तोड़ना'

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - ये तो मेरी जिंदगी के ऊपर ही लिखा गया है। दूसरे ने लिखा - लगता है भाई अभी तक उस नागिन के विष से उबर नहीं पाए हैं। तीसरे ने लिखा - भाई ने अपने जीवन में बहुत दुख झेला है। चौथे ने लिखा - बहुत सही बात लिखी है। पांचवें ने लिखा - सही बात है, सांप तो पराए थे लेकिन नागिन भी अपनी ना हो सकी। ऐसे ही तमाम लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट्स किए हैं। इस वायरल पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @adultfamily नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

'यूं ही गाय को मां नहीं कहते', गौ माता के इस Video को देख लोगों ने कही ये बात

कपड़े पर लगे दाग-धब्बे 2 मिनट में हो गए साफ, शख्स ने घर पर ही बनाई ऐसी चीज कि सस्ते में हो गया काम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement