Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. शख्स ने जंगल में स्लॉथ के साथ ली सेल्फी, वायरल तस्वीर ने जीता सबका दिल

शख्स ने जंगल में स्लॉथ के साथ ली सेल्फी, वायरल तस्वीर ने जीता सबका दिल

स्लॉथ ज्यादातर मध्य और दक्षिण अमेरिका के जंगलों में पाए जाते हैं और ये पेड़ों पर रहते हैं। स्लॉथ दिन का ज्यादातर समय सोने या आराम करने में बिता देते हैं और बहुत कम समय के लिए ही पेड़ों से नीचे उतरते हैं। इनकी मुस्कान और शांत स्वभाव इन्हें क्यूट बनाता है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Apr 13, 2025 06:43 pm IST, Updated : Apr 13, 2025 06:43 pm IST
स्लॉथ के साथ शख्स ने ली सेल्फी- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA स्लॉथ के साथ शख्स ने ली सेल्फी

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है, और हाल ही में एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। इस तस्वीर में एक शख्स जंगल में घूमने के लिए आया हुआ है शख्स एक जगह ठहरकर अपनी सेल्फी स्टिक निकालता है। जहां उसके ठीक ऊपर एक स्लॉथ पेड़ की टहनी से लटका दिख रहा है। इस नजारे को शख्स ने अपने कै कैमरे में कैद कर लिया। जिसकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

स्लॉथ के साथ शख्स की तस्वीर

वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि शख्स एक पेड़ के नीचे खड़ा है और वह सेल्फी स्टिक लिए एक स्लॉथ के साथ सेल्फी ले रहा है। इधर, स्लॉथ भी शख्स के कैमरे में पोज देते हुए अपनी तस्वीर खिंचवा रहा है। फोटो में स्लॉथ को कामरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। स्लॉथ का यह अंदाज इतना प्यारा है कि तस्वीर देखते ही हर किसी का दिल पिघल गया। ऐसा लगता है मानो स्लॉथ भी इस सेल्फी का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हो। यह प्यारा सा पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया। 

वायरल तस्वीर ने जीता सबका दिल

तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस पर लोगों के कमेंट्स भी आने लगे। जहां कई लोगों ने इसे "सबसे प्यारी सेल्फी" करार दिया। तो कई लोगों ने स्लॉथ को सबसे क्यूट जानवर बताया। एक यूजर ने लिखा, "स्लॉथ का यह स्माइल तो दिल जीत ले गया!" वहीं, दूसरे ने लिखा- "लगता है स्लॉथ भी सेल्फी लेना सीख गया है!" मालूम हो कि स्लॉथ, को दुनिया का सबसे आलसी जानवर भी कहा जाता है, जो  अपनी धीमी चाल और प्यारे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

'क्या मजबूरी रही होगी इसकी', विदा हो रही दुल्हन के साथ बैठे दूल्हे को देख लोग सोचने पर हुए मजबूर

अलग-अलग गाड़ियां लेकर रोज पेट्रोल पंप पहुंचता था शख्स, था सिर्फ एक ही मकसद, आखिरकार...

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement