
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, किसे पता। हर दिन लोग न जाने कितने ही वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं सब में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर होंगे तो आपकी फीड पर भी तमाम पोस्ट आते ही होंगे। उन्हीं में वायरल कंटेंट भी होते हैं जिन्हें आप देखते होंगे। कभी जुगाड़ तो कभी खतरनाक स्टंट, कभी लड़ाई तो कभी अतरंगी हरकत समेत कई चीजें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आपको स्पाइडर मैन की याद आने वाली है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक आदमी एक सीधी दीवार पर एक-एक कदम बढ़ाते हुए ऊपर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान कोई ऐसी रस्सी नजर नहीं आती है जिससे वो बंधा हुआ हो। इसी कारण हैरानी होती है कि वो उस पर चढ़ कैसे रहा है। लेकिन ऐसा लगता है कि उसने उस दीवार में छोटी कील या फिर कुछ ऐसा लगाया होगा जो उसका वजन उठा सके और उसी पर पैर रखते हुए वो चढ़ रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सबका करियर खतरे में है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आज हम स्पाइडर मैन को बोलते हैं कि तू कौन है बे। दूसरे यूजर ने लिखा- ये है इंडियन मकड़ा। तीसरे यूजर ने लिखा- छोटे-छोटे सरिया लगाए हुए होंगे दीवार में, उसी पर चढ़ रहा होगा यहा। चौथे यूजर ने लिखा- लकड़ी लगा रखी है, दिख रहा है।
ये भी पढ़ें-
'पीछे मामू आ रहे हैं अब एक्शन में रिएक्शन होगा', स्टंट का Video देख लोगों ने किया रिएक्ट
ट्रेन में पहली बार दिखाई दिया ये वाला नजारा, Video देखकर लोगों ने भी किए जमकर कमेंट्स