
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सुबह से लेकर शाम तक कुछ न कुछ छाया ही रहता है। कभी न्यूज से जुड़े पोस्ट नजर आते हैं तो कभी मजेदार वीडियो और फोटो के पोस्ट दिखते हैं। कभी सीट के लिए मेट्रो में लड़ने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी गजब का जुगाड़ देखने को मिल जाता है। कभी रील के लिए खतरनाक स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल होता है तो कभी रील के लिए ही अतरंगी हरकत करने वालों का वीडियो वायरल हो जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर इन सभी तरह के वीडियो आप भी देखते होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और वो सभी से हटके है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि कहीं पर भंडारा चल रहा है। कई सारे लोग एक साथ पात में बैठे हुए हैं और सभी साथ में खाना खा रहे हैं। तभी एक फूड डिलिवरी बॉय वहां पहुंचता है। काले रंग की टी-शर्ट पहना हुए शख्स के सामने रुकता है, अपना बैग उतारता है और उसके एक पैकेट देता है जिसे उसने ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवाया था। इस दौरान कई लोगों की नजर उसी पर थी। इसके बाद उसने उसे पैसा दिया। वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है, भंडारे में जोमैटो से ऑर्डर कर दिया भाई।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कुछ जरूरी चीज मिली नहीं होगी भंडारे में तो ऑर्डर कर दिया। दूसरे यूजर ने लिखा- भंडारे का नया कॉन्सेप्ट। तीसरे यूजर ने लिखा- तो भंडारे पर गया ही क्यों। चौथे यूजर ने लिखा- खाना सही से खाना चाहिए भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा- नवाबी नहीं घटनी चाहिए।
ये भी पढ़ें-
दुनिया की कोई ताकत अम्मा को रोक नहीं सकती, वायरल Video देखकर आप भी कहेंगे- 'वाह दादी'
पीछे देखो पीछे पापा आ रहे हैं! बाइक पर स्टंट करते लड़के का Video देख आ रहे ऐसे रिएक्शन