Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. रीलबाजी के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर थार लेकर पहुंचे शख्स, तभी पीछे से आ गई ट्रेन, जानें आगे क्या हुआ

रीलबाजी के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर थार लेकर पहुंचे शख्स, तभी पीछे से आ गई ट्रेन, जानें आगे क्या हुआ

कुछ युवक रील बनाने के लिए थार को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए जहां उनकी गाड़ी फंस गई। इसी दौरान पीछे से वहां एक ट्रेन आती हुई नजर आई। आइए आपको बताते हैं कि इसके बाद क्या हुआ।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Nov 13, 2024 12:43 IST, Updated : Nov 13, 2024 13:01 IST
Screen Grab- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV FB रील बनाने के लिए शख्स ने ट्रैक पर दौड़ाई थार

आज के युवक के सिर पर रील बनाने का बुखार चढ़ा हुआ है और यह बुखार इस कदर चढ़ा हुआ है कि रील के आगे उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है। हर कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो आ ही जाता है जिसमें नजर आता है कि रील बनाने के लिए लोग किस हद तक बेवकूफी कर रहे हैं और अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जो जयपुर का है। इस वीडियो को देखने के और पूरा मामला जानने के बाद आप पूरी तरह से हैरान होने वाले हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक थार रेलवे ट्रैक पर फंसा हुआ है। यह घटना तब हुई जब नशे में धुत एक शख्स ने रील बनाने के लिए अपनी थार को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया। जानकारी के मुताबिक रील बनान के लिए वो थार को ट्रैक पर चला रहे थे और तभी पटरी पर एक मालगाड़ी आ गई। ट्रेन को देख जब युवकों ने थार को हटाने की कोशिश को तो गाड़ी फंस गई। ट्रेन को देख कार में बैठे युवक भाग गए मगर उसका चालक बैठा रहा। इसमें राहत की बात यह है कि लोकोपायलट ने समझदारी दिखाई और ट्रेन को रोक लिया और हादसा होने से बच गया। बता दें कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रील बनाने का बुखार लोगों के सिर पर इस तरह चढ़ा हुआ है कि उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है। आप अगर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं तो फिर आप इस बात को बहुत ही अच्छे से जानते होंगे क्योंकि सोशल मीडिया पर हर दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं। वीडियो में नजर आता है कि रील के लिए लोग किस तरह खतरनाक स्टंट कर रहे हैं और अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान की महिला टिक-टॉकर का प्राइवेट Video हुआ लीक, अब बंद किया अपना सोशल मीडिया अकाउंट

चिड़ियाघर में सेल्फी लेते शख्स पर शेरनी ने किया हमला, Video में उसने बताया पूरा मामला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement