सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर स्क्रोल के बाद आपकी फीड पर एक अलग और अनोखा वीडियो तो आ ही जाता है जिन्हें आप भी देखते होंगे। कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिन्हें देखकर सामने वाले के लिए बुरा भी लगता है और उसके साथ में हंसी भी आती है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स बहुत बुरी तरह से फंसा हुआ और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स सीढ़ियों से नीचे उतर रहा है। मगर वो सीढ़ियों काफी पतली हैं और वहां से उतरने के कारण वह शख्स फंस गया है। शख्स का पेट आगे की दीवार से लगा हुआ है और इसी कारण उसे नीचे उतरने में काफी मुश्किल हो रही है। शख्स को इस तरह नीचे उतरते हुए उसके साथी उसका वीडियो बनाने लगे और वीडियो में उनके हंसने की आवाज भी आ रही है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वायरल जरूर हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Tiwari__Saab नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मना किया था फिर क्यों घुसे इतना बड़ा पेट लेकर।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब इनका निकलना मुश्किल है। दूसरे यूजर ने लिखा- लग रहा है भाई ने पेट कम करने का नया तरीका ढूंढ लिया है। तीसरे यूजर ने लिखा- जब मना किया था, फिर क्यों साबित किया कि पेट दिल से भी बड़ा है। चौथे यूजर ने लिखा- बेचारा मोटा पेट लेकर फंस गया। एक अन्य यूजर ने लिखा- इसका पेट तो फंस गया सीढ़ियों के अंदर।
ये भी पढ़ें-
इस बंदे का तो स्टाइल ही अलग है, ई-रिक्शा लोडर को चलाने का अंदाज कर देगा हैरान, देखें Video
नया शक्तिमान! दो लोगों ने सड़क पर दिखाया ऐसा टैलेंट जो आपको कर देगा हैरान, देखें Video