हर दिन कोई नया वीडियो या फिर पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते हुआ आप देखते ही होंगे। आप जब कभी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विजीट करेंगे, आपको कोई न कोई वीडियो या फिर फोटो वायरल होते हुए मिल ही जाएगा। कभी छोटी बात पर लड़ाई करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी छुट्टी को लेकर बॉस और कर्मचारी के बीच बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल होता है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक सड़क पर वाहन गुजर रहे हैं। तभी एक कार वहां आती है और दाईं तरफ मुड़ने के लिए सड़क पर रुक जाती है। चालक सही समय देखकर अपनी गाड़ी को दाईं तरफ मोड़ने लगता है। वो गाड़ी मोड़ ले इसके लिए एक दूसरा चालक दो सामने से आ रहा था, वो भी अपनी गाड़ी को रोक लेता है। मगर तभी सामने से बाइक पर आ रहा एक शख्स उस कार से टकरा जाता है। बाइक की रफ्तार ज्यादा थी मगर शख्स की शायद किस्मत अच्छी थी जो वो इस टक्कर के बाद भी सही सलामत बच जाता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'किस्मत अच्छी थी भाई की।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऊपर वाले ने बचा लिया। दूसरे यूजर ने लिखा- यमराज छुट्टी पर थे शायद। तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत अच्छी किस्मत थी। एक अन्य यूजर ने लिखा- यमराज आज छुट्टी पर थे।
ये भी पढ़ें-
एक्सिडेंट होते रहेगा, डांस नहीं रुकना चाहिए! चचा का वायरल Video देख हंसने लगेंगे आप