
आजकल सोशल मीडिया पर दिन भर में कई पोस्ट ऐसे नजर आ जाते हैं जो महाकुंभ से जुड़े हुए होते हैं। सोशल मीडिया पर अभी कुछ लोग काफी छाए हुए हैं जो महाकुंभ में नजर आए। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप यह बात अच्छे से जानते होंगे। IITian बाबा से लेकर PhD बाबा तक, माला बेचने वाली लड़की से लेकर उत्तराखंड से आई सुंदर साध्वी तक, हर कोई सोशल मीडिया पर इस वक्त छाया हुआ है। कई लोग इतने फेमस हुए कि रील बनाने वाले लोग उनके पीछे भाग रहे हैं। इसमें पहले नंबर पर अभी इंदौर की मोनालिसा यानी माला बेचने वाली लड़की है। अभी एक नया शख्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक आदमी आराम से भंडारे का खाना खा रहा है। किसी शख्स ने उसका वीडियो पोस्ट किया और उसे देखने के बाद लोगों को हैरी पॉर्टर की याद आ गई। हालांकि वो हैरी पॉर्टर नहीं है मगर दूर से देखने पर लोगों को ऐसा ही लगेगा जैसे वो हैरी पॉर्टर है। वीडियो किसने बनाया और कब बनाया इसकी जानकारी तो नहीं है मगर अभी वीडियो वायरल हो रहा है और इसे महाकुंभ का बताया जा रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी जमकर कमेंट किया है। लोगों के कमेंट्स पढ़ने से पहले एक बार आप वायरल वीडियो को देख लीजिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जीता रह हरी पुत्तर।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 33 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- हैरी पॉर्टर फ्रॉम मीशो। दूसरे यूजर ने लिखा- मैं इसे किंडर जॉय में ढूंढ रही हूं और ये यहां आ गया है। तीसरे यूजर ने लिखा- जरूर झूमांतर गली से आया होगा। चौथे यूजर ने लिखा- हैरी पॉर्टर एंड द भंडारा ऑफ फूड। एक अन्य यूजर ने लिखा- हैरी पॉर्टर नहीं हरी पुत्तर।
ये भी पढ़ें-
इंग्लिश मीडियम में पढ़े बच्चे को उसके पापा ने कर दिया रोस्ट, चैट पढ़कर आपको आ जाएगी हंसी
एक आदमी ने लोगों के साथ किया प्रैंक, उनका रिएक्शन देख लोग बोले- 'ओवरएक्टिंग की भी हद होती है'