सोशल मीडिया पर कब क्या नजर आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन कोई ना कोई नया वीडियो वायरल होता हुआ दिख ही जाता है जिसे देखने के बाद इंसान हैरत में पड़ जाता है। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नियमित रूप से एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे। और अगर नहीं रहते हैं तो कोई बात नहीं, हम अपनी खबरों के जरिए आपके लिए ऐसे वीडियोज लेकर आते ही रहते हैं। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको पूरी तरह से हैरत में डाल देगा। आइए फिर आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
अभी वायरल हो रहे वीडिय में नजर आता है कि एक शख्स अपनी स्कूटी पर बैठा हुआ है। उसने हेलमेट भी लगाया हुआ है। मगर वह किसी सड़क पर नहीं बल्कि समुद्र के पानी में वह अपनी स्कूटी को चला रहा है। शख्स को सामने से आती हुई लहरें भी नजर आ रही हैं मगर वह स्कूटी को चलाते हुए आगे चले जा रहा है। इसके बाद दूसरी लहर आती है जो बड़ी दिखती है। तब शख्स अपनी स्कूटी को मोड़ता है। लेकिन समुद्र से बाहर आने तक कई लहरें उस तक पहुंच जाती है। राहत की बात यह है कि उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा। यह वीडियो कब और कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं मिली। साथ ही यह भी नहीं पता चल पाया कि शख्स ने ऐसा क्यों किया।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में मजाकिया तौर पर लिखा है, 'जब आप गूगल मैप्स पर ज्यादा ध्यान दे दें।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 52 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बिल्कुल ऐसा ही कल मेरे साथ हुआ। दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे हैरानी इस बात की है कि स्कूटी बंद नहीं हुई। तीसरे यूजर ने लिखा- ये मजाकिया के साथ गंभीर भी है, क्या ऐसा सच में हो रहा है।
ये भी पढ़ें-
देसी जुगाड़ करना लड़की को पड़ गया भारी, Video सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल