भारत आज विज्ञान के मामले में काफी आगे पहुंच गया है। भारत इकलौता ऐसा देश है जो चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा है। अभी तक यह सफलता किसी और देश को नहीं मिली। इतनी सफलता भारत को ऐसे ही नहीं मिली है। ऐसा इसलिए है क्योंकि देश के हर इलाके में वैज्ञानिक भरे पड़े हैं। अभी सोशल मीडिया पर भी एक वैज्ञानिक का नमूना वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद कुछ लोग मजाक उड़ा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं। दरअसल शख्स ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए एक खाट में इंजन लगाकर उसे गाड़ी बना दिया है।
जुगाड़ से बनाई गाड़ी
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो युवक अपनी गाड़ी से पेट्रोल पंप की तरफ जा रहे हैं। जब वे वहां रुकते हैं तब उनकी गाड़ी को देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है। क्योंकि यह कोई गाड़ी है ही नहीं। दरअसल इन युवकों ने खाट में जुगाड़ लगाकर उसे गाड़ी बना दिया है। आप देख सकते हैं कि एक खाट के चारों कोनों पर एक-एक पहिया लगाया गया है। इसके अलावा इसमें एक मोटर भी फिट की गई है जो पेट्रोल से चलता है। खाट के बीच में एक स्टीयरिंग भी लगाया गया है जो इनकी जुगाड़ वाली गाड़ी को घुमाने में मदद करेगा।
लोगों ने की जमकर तारीफ
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @dramebaazchhori99 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 43 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस जुगाड़ को देखने के बाद लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की है। एक बंदे ने लिखा- वाह, बहुत अच्छा जुगाड़ किया है। तो वहीं एक दूसरे शख्स ने कहा- तबाही बनाए हो। एक तीसरे शख्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि, कोई इनकी वीडियो को आनंद महिंद्रा तक पहुंचा दो।
आप भी देखिए ये जुगाड़
ये भी पढ़ें-
आनंद महिंद्रा की टीम इंडिया वाली जर्सी पर क्यों लिखा है 55, लोगों ने पूछा सवाल तो ऐसा मिला रिप्लाई
Physicswallah के लाइव क्लास में स्टूडेंट ने टीचर पर कर दी चप्पलों की बरसात, वीडियो तेजी से हुआ वायरल