
इस दुनिया में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। आप जहां जाएंगे, आपको वहां कुछ लोग तो ऐसे मिल ही जाएंगे जिनका दिमाग जुगाड़ करने के मामले में काफी तेजी से दौड़ता होगा। उन्हें जैसे ही कोई मौका मिलता है या फिर कोई काम करना होता है, वो अपने जुगाड़ वाले दिमाग को दौड़ाना शुरू कर देते हैं और फिर ऐसा जुगाड़ खोज निकालते हैं कि देखने वाला हैरान हो जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप जानते ही होंगे कि लोग कैसे-कैसे जुगाड़ करते हैं क्योंकि जुगाड़ के सबसे ज्यादा वीडियो सोशल मीडिया पर ही वायरल होते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने अब तक दो तरह के CCTV कैमरे देखे होंगे। एक वो जो एक जगह पर फिक्स होते हैं और दूसरे वो जो लगातार मूव करते रहते हैं। लेकिन एक शख्स ने अपने जुगाड़ वाले दिमाग की मदद से फिक्स कैमरे को मूविंग कैमरा बना दिया है। आइए आपको बताते हैं कि उसने ऐसा कैसे किया। शख्स ने एक पंखे को नीचे वाले भाग को निकाला। मूविंग स्टैंड फैन के उस भाग को दीवार में लगाया और फिर उसके ऊपर कैमरे को फिट कर दिया। अब पंखे के साथ वो कैमरा भी घूम रहा है जो वायरल वीडियो में नजर आ रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पंखे के मूव करने के साथ ही कैमरा भी घूम रहा है क्योंकि वो उसके ऊपर ही फिट है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर motivation_line_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है और 22 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सोशल मीडिया की जय। दूसरे यूजर ने लिखा- कितने तेजस्वी लोग हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- सस्ते में काम हो गया। चौथे यूजर ने लिखा- ये टेक्नोलॉजी नहीं जुगाड़ है। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।
ये भी पढ़ें-
ऐसी हवाबाजी के चक्कर में ही कई बार हादसे होते हैं, स्टंट देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
इस आदमी की हरकत देख मेट्रो में लोगों को आ गई हंसी, आप भी हंसने पर हो जाएंगे मजबूर