Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. महाकुंभ के रास्ते में पड़ा फ्लाईओवर, लोग भगवान समझ बैठे, उचक-उचक कर खूब लिए आशीर्वाद

महाकुंभ के रास्ते में पड़ा फ्लाईओवर, लोग भगवान समझ बैठे, उचक-उचक कर खूब लिए आशीर्वाद

महाकुंभ के रास्ते में एक फ्लाईओवर पड़ा। जिसके बाद उससे गुजरने वाले लोग उचक-उचक कर आशीर्वाद लेते हुए नजर आए। लोग ऐसा सिर्फ इसलिए कर रहे थे क्योंकि उनके आगे-पीछे वाले लोग ऐसा करते हुए दिख रहे थे।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 18, 2025 16:46 IST, Updated : Feb 18, 2025 16:46 IST
फ्लाईओवर की दीवार छूकर आशीर्वाद लेते दिखे लोग
Image Source : SOCIAL MEDIA फ्लाईओवर की दीवार छूकर आशीर्वाद लेते दिखे लोग

महाकुंभ खत्म होने में अब सिर्फ 8 दिन बचे हैं। करोड़ों लोगों की भीड़ पवित्र स्नान के लिए जुट रही है। कुल 37 दिनों में अब तक 55.31 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर रोज महाकुंभ का वीडियो देखने को मिल रहा है। प्रयागराज में लोगों का उमड़ता जन-सैलाब देख पूरी दुनिया हैरान है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लोगों के एक समूह को महाकुंभ में स्नान के लिए रास्ते से गुजरते देखा गया। 

आते-जाते फ्लाईओवर को छूकर आशीर्वाद लेते दिखे 

इस दौरन बीच रास्ते में एक फ्लाईओवर पड़ा। जिसमें से लोग गुजरते दिखे। लेकिन जो सबसे हैरान कर देने वाला जो नजारा था वह ये था कि लोग उस फ्लाईओवर को छू-छूकर उससे आशीर्वाद ले रहे थे। तभी फ्लाईओवर के पास खड़े एक शख्स ने इस पूरे नजारे का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "ये ऊपर फ्लाईओवर है और नीचे किसी बंदे ने इसे गलती से छू लिया था। अब सारे के सारे लोग इस फ्लाईओवर को छू रहे हैं। कुछ लोग उचक-उचक कर छू रहे थे तो कुछ लोग साइड की दीवारों को। ये सारे लोग इस फ्लाईओवर को बस इसलिए छू रहे हैं क्योंकि इनके आगे-पीछे के लोगों ने इस फ्लाईओवर को छुआ है। पिछले 15 मिनट से तो इस नजारे को मैं ही देख रहा हूं।"

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

वाकई इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर के नीचे से गुजरने वाला हर एक इंसान उस फ्लाईओवर को छूने की कोशिश कर रहा है। लोग कूद-कूदकर उसे छूते हुए आशीर्वाद ले रहे हैं। वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @inderjeetbarak नाम के यूजर ने शेयर किया है। यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "ये फ्लाईओवर बाबा हैं, भारत के बुद्धिजीवी लोग आते-जाते आशीर्वाद ले रहे हैं, कोई उछलकर ले रहा है तो कोई हाथ लगाकर ले रहा है। अब क्या ही कहा जाए इनको?" वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक साढ़े तीन लाख लोगों ने देखा और साढ़े तीन हजार लोगों ने लाइक किया है। 

ये भी पढ़ें:

'पापी सिर्फ मैं ही नहीं, मेरा मोबाइल भी है', महाकुंभ में लड़के ने नहाने के बाद अपने फोन को भी कराया पवित्र स्नान

खुले जुल्फों से लड़की ने बांध लिया लोगों का दिल, वायरल हो रहा काले जे लिबास दी शौकीन कुड़ी का यह Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement