Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral: शख्स को Air Hostess पर आया दिल, इम्प्रेस करने के लिए मारा फिल्मी डायलॉग, लोगों ने कर दिया ट्रोल

Viral: शख्स को Air Hostess पर आया दिल, इम्प्रेस करने के लिए मारा फिल्मी डायलॉग, लोगों ने कर दिया ट्रोल

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स Air Hostess को फ्लाइट के अंदर इम्प्रेस करने का प्रयास करता नजर आ रहा है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Nov 26, 2023 20:44 IST, Updated : Nov 26, 2023 20:44 IST
Viral
Image Source : SCREEN GRAB Air Hostess को इम्प्रेस करना पड़ गया भारी

आजकल हर कोई फेमस होना चाहता है। फेम पाने के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं, चाहे वह कितना भी अजीब क्यों ना हो। ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में भी देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स Air Hostess को इम्प्रेस करने के लिए फिल्मी डायलॉग मारता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान वहां खड़े लोग अचानक हंसने लगते हैं।

वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स Air Hostess को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा है। वह Air Hostess से कहता है कि, 'आप जब यहां से जा रही थी तो आपका टिशु गिर गया था।' बंदे ने टिशु पर दिल बनाया हुआ था जिसे देखकर Air Hostess शर्मा जाती है। Air Hostess जब वहां से जाने लगती है तो शख्स उसे रोककर पानी के लिए पूछता है जिसके जवाब में Air Hostess कहती है कि प्लेन के दौरान मिलेगा। इसके बाद वह बंदा कहता है कि, 'अगर आप देंगी तो मैं जहर भी पी लूंगा।' ऐसी फिल्मी लाइन सुनने के बाद Air Hostess वहां से शर्मा कर चली जाती और वहां खड़े लोग हंसने लगते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, 'जिंदगी में पहली बार अपने से ज्यादा सिंगल आदमी देख रहा हूं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 83 हजार से ज्यादा लोगों देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-मैं कभी प्लेन में नहीं बैठा हूं लेकिन ऐसा मोमेंट मुझे भी करना है। दूसरे यूजर ने लिखा- यह लड़का यूट्यूबर है। इस बात की जब हमने जांच की तो यह बात सच निकली। यह लड़का वाकई यूट्यूबर है जिसका नाम शिवम सिंह है। ऐसा भी हो सकता है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड हो और केवल मनोरंजन के लिए बनाया गया हो, जो अब वायरल हो रहा है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें-

Viral: एक गोलगप्पा खाओ और 'लुगाई' फ्री, लेकिन ऑफर पर नियम व शर्तें लागू!

Veg Burger खाने वाले भी खुद को नहीं कह सकते Full Vegetarian, वीडियो देखकर पता चलेगा क्यों!

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement