Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मोमोज बनाने वालों के यहां मिला कुत्ते का कटा सिर, गंदगी की शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंची थी हेल्थ विभाग की टीम

मोमोज बनाने वालों के यहां मिला कुत्ते का कटा सिर, गंदगी की शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंची थी हेल्थ विभाग की टीम

सेक्टर-70 मटौर में एक फैक्टरी, जो ट्राईसिटी में मोमोज और स्प्रिंग रोल की सप्लाई करती थी, वहां सड़ी-गली सब्जियों और गंदगी के बीच खाने का उत्पादन किया जा रहा था।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 18, 2025 06:41 pm IST, Updated : Mar 19, 2025 10:21 am IST
गंदगी के अंबार में डूबा किचन- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA गंदगी के अंबार में डूबा किचन

अगर आप भी मोमोज़ और स्प्रिंग रोल खाने के शौकीन हैं तो जरा सावधान हो जाएं। ऐसा न हो कि जो मोमोज़ आप बड़े चाव से खा रहे हैं, वह आपकी जान पर भारी पड़ जाए। क्या पता उस मोमोज और स्प्रिंग रोल में क्या डला हुआ है। कई दफा हमें खाने के नाम पर कुछ भी परोस दिया जाता है। आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें खाने के अंदर कीड़ा या फिर मरा चूहा पाया जाता है।  गंदगी के अंबार में डूबे किचन में ऐसे खाने बनाए जाते हैं लेकिन खाने वाली जगह को इतनी अच्छे से सजाया गया होता है कि कोई सोच भी नहीं सकता कि जो खाना उन्हें परोसा गया है, वह कितनी गंदी जगह पर बनी होगी और कितने ही गंदे तरीके से बनाई गई होगी। 

मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री का ऐसा हाल

हाल में एक ऐसा ही मामला पंजाब के मोहाली के मटौर से सामने आया है। जहां एक मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री में बेहद ही गंदगी के बीच उन्हें तैयार किया जा रहा था। फैक्ट्री का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हेल्थ विभाग की एक टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा। जब फैक्ट्री की जांच की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जहां फैक्ट्री के अंदर फ्रिज में एक कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला। साथ ही बर्तनों में कुछ जानवरों के मांस भी मिले हैं। कुत्ते के शरीर का हिस्सा गायब है। सिर को वेटरनरी डिपार्टमेंट को जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा फैक्ट्री में सड़ी-गली बंद गोभी और अन्य खराब सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। फैक्ट्री की सफाई की हालत बेहद ही खस्ता थी। जिससे खाने की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे। 50 किलो के करीब खराब चिकन भी मिला। जिसे तत्काल नष्ट किया गया।

फैक्ट्री पर हुई कार्रवाई

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां मोमो रखे हुए हैं, वहां गंदगी का आलम ऐसा था कि वहां सड़ी गोभी, बंद गोभी और खाने-पीने का अन्य सामान पड़ा था। गंदे तेल में मोमो को फ्राई किया जा रहा था। इस फैक्ट्री में मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाकर कई जगह सप्लाई किए जाते थे। चेकिंग के बाद हेल्थ टीम ने फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए खराब खाद्य सामग्री को नष्ट किया। खाद्य सामग्री के सैंपल को जांच के लिए भेजा, जिसकी जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी। नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे गए और उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई।

ये भी पढ़ें:

यहां नहीं होती चोरी! BMW की बोनट पर लड़की छोड़ गई सोने के गहने, किसी ने छुआ तक नहीं

1975 में पैदा हुई महिला, मरी 1975 में लेकिन उम्र रही 22 साल, तेज खोपड़ी वाले ही दे पाएंगे इस पहेली का सही जवाब

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement