Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. स्कूल में खेल रहे थे बच्चे, तभी अचानक घुस आया सांड, सामने खड़ा होकर भी नहीं रोक पाया गार्ड

स्कूल में खेल रहे थे बच्चे, तभी अचानक घुस आया सांड, सामने खड़ा होकर भी नहीं रोक पाया गार्ड

एक स्कूल का वीडियो अभी सामने आया है जिसे देखने के बाद आपकी आंखें खुली रह जाएंगी। कुछ बच्चे ब्रेक के दौरान स्कूल के परिसर में खेल रहे थे और तभी एक सांड ने वहां घुसकर हमला कर दिया।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Adarsh Pandey Published : Jan 01, 2025 16:28 IST, Updated : Jan 01, 2025 16:34 IST
Screen Grab
Image Source : INDIA TV सांड ने स्कूल में घुसकर बच्चों पर कर दिया हमला

स्कूल में जैसे ही बच्चों को ब्रेक मिलता है, वो तुरंत स्कूल के परिसर की तरफ भागते हैं और अपने दोस्तों के साथ टेंशन फ्री समय बिताते हैं। इस दौरान उन्हें पढ़ाई नहीं करनी होती है तो कुछ बच्चे खेलने लगते हैं। आपके दिमाग में अपने स्कूल के दिनों की यादें आ ही गई होंगे। लेकिन सोचिए कि बच्चे खेल रहे हो और अचानक कोई जानवर स्कूल में घुसकर हमला कर दे तो कैसा माहौल हो जाएगा। अभी एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ ऐसा ही होते हुए नजर आ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिख रहा है।

सांड ने स्कूल में घुसकर किया हमला

अभी जो वीडियो सामने आया है वो एक स्कूल के CCTV का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि ब्रेक के दौरान स्कूल के अधिकतर बच्चे परिसर में जमा हैं। कुछ बातें कर रहे हैं तो कई बच्चे आपस में खेल रहे हैं। इस दौरान नजर आता है कि एक सांड अचानक भागते हुए स्कूल की तरफ आता है। एक शख्स यह देखता है तो उसे रोकने की कोशिश करता है। मगर सांड इतनी तेजी में था कि उस आदमी से साइड हटना ही अच्छा समझा। इसके बाद सांड परिसर में घुस गया और जहां जगह मिला उधर भागने लगा। उसने बच्चों पर भी हमला कर दिया। कुछ देर बाद सांड वहां से बाहर भी निकल जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

कहां की है यह घटना?

आपने अभी जिस घटना का वीडियो देखा वो छत्रपति संभाजी नगर का है जहां के मॉर्डन स्कूल में सांड ने घुसकर बच्चों पर हमला कर दिया। आपको बता दें कि स्कूल में घुसकर बच्चों पर हमला करने से पहले सांड ने बाहर भी दो-तीन लोगों को टक्कर मारी थी। इसके बाद जब वो स्कूल में घुसा तो बच्चों पर हमला किया जिसमें कुछ छात्र घायल भी हुए। राहत की बात यह है कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई या फिर कोई भी छात्र गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। घायल छात्रों का इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

एक खाली बाल्टी से शख्स ने तीन बार महिला को बनाया मुर्ख, Video देख लोट-पोट हो जाएंगे आप

बच्चे की तारीफ करके उसमें जोश बढ़ा दिया, फिर जो हुआ उसे देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, देखें Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement