सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनमें कभी-कभी ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती है। अब आप इस चचा का ही वीडियो देख लीजिए। जो इस उम्र में भी अपनी लाइफ सेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जहां एक तरफ तलाक के मामलों को देख लोगों का मन शादी से उठता जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ चचा अपनी जिंदगी को रंगीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
बुजुर्ग दूल्हे को मिली नई-नवेली दुल्हनिया
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर करीब 70 साल की उम्र का एक बुजुर्ग दूल्हे की पोशाक में वरमाला पहने खड़ा है। वहीं, बगल में एक कम उम्र की लड़की जो उनकी बेटी से भी छोटी उम्र की लग रही है, वह दुल्हन के लिबास में खड़ी होकर उस बुजु्र्ग के साथ शादी की फोटोज़ खिंचवा रही है। इधर, चचा भी अपनी दुल्हन को अपनी बांहों में भरकर कैमरामैन के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वीडियो में उस बुजुर्ग के चेहरे पर जो खिलखिलाहट देखी जा रही है। वह देख यही कहा जा सकता है कि बुजुर्ग उस लड़की से शादी कर बेहद ही खुश है। शादी में आए मेहमानों को उस बुजुर्ग को बधाई देते हुए भी देखा जा सकता है। हैरामी की बात तो यह थी कि इस शादी को लेकर जितना खुश वह बुजुर्ग था, उतनी ही खुश उसकी दुल्हन भी थी। वह भी मुस्कुराते हुए फोटो के लिए पोज देते दिख रही थी।
वीडियो देख लोगों का शादी से भरोसा ही उठ गया
इस बेमेल जोड़ी की शादी का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग इस कपल का मजाक उड़ाने से नहीं चूक रहे हैं। लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया वीडियो के कमेंट बॉक्स में दिए जा रहे हैं। कोई ये कहा रहा है कि इधर लोगों का शादी से मन उठा जा रहा, उधर चचा अपनी लाइफ सेट करते दिख रहे हैं। तो कोई ये बोल रहा कि लगता है लास्ट अटेम्प्ट में चचा की सरकारी नौकरी लग गई। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि चचा की चौथी ख्वाहिश भी पूरी हो गई। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
CISF की गाड़ी को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे देश के जवान, भीषण हादसे का Video आया सामने