सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कूड़ा-कचरा बीनने वाले बच्चों को 500 रुपए के पुराने नोटों की गड्डियां लहराते और उन्हें दूसरे लोगों को बांटते हुए देखा गया। बच्चे उन नोटों को ऐसे बांट रहे थे जैसे कोई रद्दी के कागजों को लुटा रहा हो। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस नजारे को देखकर लोग हैरान रह गए। दरअसल, दो बच्चे अपने इलाके में कूड़ा बीनने गए। जिन्हें एक बैग में 500 रुपये के नोटों के कई बंडल मिले। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि ये 500 के पुराने नोट हैं और ये बंद हो चुके हैं। जिसके बाद वे नोटों को चूमते रहे और 'अमीर' होने की फीलिंग के साथ उन नोटों को लोगों में बांटते दिखे।
लड़कों ने नोटों को लोगों में बांटा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कबाड़ी उठाने वाले दो बच्चों के हाथों में 500 रुपए के पुराने नोटों की गड्डियां हैं। जिन्हें वे हवा में लहराते हुए खुशी मना रहे हैं। साथ ही लोगों को भी वे उन गड्डियों में से नोटों को निकालकर बांटते हुए दिख रहे हैं। यह देख रास्ते से गुजर रहे लोग उन बच्चों से वे 500 के नोट मांगते दिख रहे हैं। पैसों के मोल से अनजान वे बच्चे भी एक-एक कर के सभी लोगों को उन नोटों को बांट रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद लोगों के जेहन में सिर्फ एक ही सवाल आ रहा है कि आखिरकार इन बच्चों के पास ये 500 के पुराने नोटों की गड्डियां कहां से आईं। कई लोगों का मानना है कि नोटबंदी में जो लोग अपने पैसे छुपाकर भूल गए थे। उनमें से ही किसी एक ने इन नोटों के बैग को कचरा समझ इन कबाड़ी वाले बच्चों के हवाले कर दिया होगा। वीडियो को सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए @WokePandemic नाम के यूजर ने इन बच्चों का वीडियो शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उसने लिखा कि "कूड़ा बीनने वाले बच्चों को 500 रुपए के पुराने बंद हो चुके नोटों से भरे कई बैग मिले। आरबीआई को उन्हें उन नोटों को जमा करने और बदले में नए नोट लेने का मौका देना चाहिए। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और बड़ी संख्यां में इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
ये भी पढ़ें: