Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कचरा बीनने वाले बच्चों को मिला 500 रुपए के नोटों से भरा बैग, पैसे उड़ाते और लुटाते हुए आए नजर, देखें Video

कचरा बीनने वाले बच्चों को मिला 500 रुपए के नोटों से भरा बैग, पैसे उड़ाते और लुटाते हुए आए नजर, देखें Video

सोचिए अगर आपको 500 रुपए के नोटों के कई सारे बंडल मिल जाएं तो कितनी खुशी होगी। ऐसा ही कुछ हुआ कचरा बीनने वाले इन दो लड़कों के साथ। जिन्हें 500 रुपए के पुराने नोटों के कई बंडल मिले लेकिन वे नोट अब नहीं चलते। जिसके बाद उन नोटों को बच्चों ने लोगों में बांट दिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 31, 2024 17:34 IST, Updated : Dec 31, 2024 17:34 IST
बच्चों को मिले 500 रुपए के पुराने नोटों के बंडल
Image Source : SOCIAL MEDIA बच्चों को मिले 500 रुपए के पुराने नोटों के बंडल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कूड़ा-कचरा बीनने वाले बच्चों को 500 रुपए के पुराने नोटों की गड्डियां लहराते और उन्हें दूसरे लोगों को बांटते हुए देखा गया। बच्चे उन नोटों को ऐसे बांट रहे थे जैसे कोई रद्दी के कागजों को लुटा रहा हो। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस नजारे को देखकर लोग हैरान रह गए। दरअसल, दो बच्चे अपने इलाके में कूड़ा बीनने गए। जिन्हें एक बैग में 500 रुपये के नोटों के कई बंडल मिले। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि ये 500 के पुराने नोट हैं और ये बंद हो चुके हैं। जिसके बाद वे नोटों को चूमते रहे और 'अमीर' होने की फीलिंग के साथ उन नोटों को लोगों में बांटते दिखे। 

लड़कों ने नोटों को लोगों में बांटा

वीडियो में देखा जा सकता है कि कबाड़ी उठाने वाले दो बच्चों के हाथों में 500 रुपए के पुराने नोटों की गड्डियां हैं। जिन्हें वे हवा में लहराते हुए खुशी मना रहे हैं। साथ ही लोगों को भी वे उन गड्डियों में से नोटों को निकालकर बांटते हुए दिख रहे हैं। यह देख रास्ते से गुजर रहे लोग उन बच्चों से वे 500 के नोट मांगते दिख रहे हैं। पैसों के मोल से अनजान वे बच्चे भी एक-एक कर के सभी लोगों को उन नोटों को बांट रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद लोगों के जेहन में सिर्फ एक ही सवाल आ रहा है कि आखिरकार इन बच्चों के पास ये 500 के पुराने नोटों की गड्डियां कहां से आईं। कई लोगों का मानना है कि नोटबंदी में जो लोग अपने पैसे छुपाकर भूल गए थे। उनमें से ही किसी एक ने इन नोटों के बैग को कचरा समझ इन कबाड़ी वाले बच्चों के हवाले कर दिया होगा। वीडियो को सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए @WokePandemic नाम के यूजर ने इन बच्चों का वीडियो शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उसने लिखा कि "कूड़ा बीनने वाले बच्चों को 500 रुपए के पुराने बंद हो चुके नोटों से भरे कई बैग मिले। आरबीआई को उन्हें उन नोटों को जमा करने और बदले में नए नोट लेने का मौका देना चाहिए। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और बड़ी संख्यां में इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

ये भी पढ़ें:

'आग लगे ऐसी EV को', इलेक्ट्रिक कार ने जब रास्ते में दिया धोखा, तब बैलों ने संभाली जिम्मेदारी, Video देख भड़के लोग

Ferrari लेकर बीच पर टशनबाजी दिखाने गए थे भाईसाहब, रेत में फंसी कार तो बैलगाड़ी से खिंचवाने की आई नौबत, देखें Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement