Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. खोजने से भी नहीं मिलेगा ऐसा इंजीनियर, 3 फीट की जमीन पर खड़ी कर डाली ऊंची इमारत, Video देख चकरा गया लोगों का दिमाग

खोजने से भी नहीं मिलेगा ऐसा इंजीनियर, 3 फीट की जमीन पर खड़ी कर डाली ऊंची इमारत, Video देख चकरा गया लोगों का दिमाग

इंजीनियरिंग के कई नमूने आपने अभी तक देखे होंगे लेकिन यकीनन इस दावे के साथ हम ये कह सकते हैं कि आपने इस तरह का नमूना नहीं देखा होगा। आज हम आपको इंजीनियरिंग का ऐसा नमूना दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 11, 2025 10:49 IST, Updated : Feb 11, 2025 10:49 IST
इस घर का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Image Source : SOCIAL MEDIA इस घर का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

मोटी कमाई, आलीशान घर, सभी लोगों का ये सपना होता है। लेकिन हर किसी के नसीब में ये सब नहीं होता। कोई छोटे से घर में रहता है तो कोई झुग्गी-झोपड़ी में, लोग अपनी हैसियत के अनुसार ही अपना घर बनवाते हैं और उसी में अपना जीवन यापन करते हैं। लेकिन हाल में ही सोशल मीडिया पर एक ऐसे घर का वीडियो वायरल हो रहा जिसे देख लोग इसे घर मानने को तैयार ही नहीं हैं। हो भी भला क्यों, ये घर किसी भी एंगल देखने में घर नहीं लगता।

3 फीट में बना 3 मंजिला इमारत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घर का वीडियो इंस्टाग्राम @smart_amroha नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया है कि यह तीन मंजिला घर मात्र तीन फीट की जमीन पर बना हुआ है। घर को गुलाबी और नीले रंग से रंगा गया है। भले ही ये घर देखने में केवल खिलौना जैसा दिख रहा हो लेकिन असल में ये घर भरा-पूरा एक तीन मंजिला मकान है। घर के नीचे दरवाजे की जगह एक शटर लगा हुआ है। वहीं, घर में एक छोटा सा कमरा, सीढ़ी और कई अन्य जरूरी सुविधाएं भी दी गई हैं।

इंजीनियरिंग के इस नमूने को देख लोग हुए हैरान

इस संकरी सी जगह में तीन मंजिले इमारतों को देख हर कोई हैरान है। लोगों को यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि आखिर इस घर में भला कोई कैसे रहता होगा। यूं तो लोगों ने इंजीनियरिंग के तमाम नमूने देखे होंगे लेकिन इस तरह का नमूना इंजीनियरिंग की दुनिया को और भी दिलचस्प बनाता है। इस अनोखे घर के वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कोई इस घर को लिफ्ट बता रहा है तो कोई गली की जमीन पर कब्जा कर बनाया हुआ घर बता रहा है। 

ये भी पढ़ें:

सड़क पार कर रहा तेंदुआ दूध वाले की बाइक से टकराया, उदयपुर की यह घटना CCTV में हुई कैद, सामने आया यह खौफनाक Video

VIDEO: इस वैलेंटाइन भी नहीं मिली लड़की, कोई ना! शख्स के दिए इन टिप्स से खुद को दिलाएं गर्लफ्रेंड के होने का एहसास

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement