
सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो सामने आते हैं, जिनमें से कुछ इतना वायरल होते हैं कि वे चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब छाया हुआ है। जिसमें गणतंत्र दिवस पर हुए एक स्कूल के कार्यक्रम में तीन छोटे लड़कों को फांसी के फंदे से लटके हुए देखा गया। इस कार्यक्रम का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों के बीच इसकी चर्चा होने लगी।
फांसी के फंदे पर लटकते दिखे बच्चे
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हो रहे एक कार्यक्रम में एक नाटक के दौरान तीन बच्चे भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की भूमिका में नजर आ रहे हैं। सभी लड़के कैदियों की वेशभूषा में हैं। उनके सिर काले कपड़े से ढके हुए हैं। वीडियो में तीनों बच्चों को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा जा सकता है। तीने के गले में फांसी का फंदा पड़ा हुआ है। पहली नजर में वीडियो देखने से ऐसा लग रहा जैसे बच्चे सचमुच फांसी के फंदे पर लटक गए हैं और उनकी जान चली गई है। यह देख स्टोज पर एक शख्स उन्हें फंदे से उतारने के लिए दौड़ता भी है लेकिन जब उसे यह पता चलता है कि ये बच्चे जिंदा हैं और यह सब नाटक का एक हिस्सा है। तब वह वहां से लौटता है।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर छिड़ी बहस
वीडियो कब और कहां का है इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना यह जा रहा है कि ये वीडियो इसी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का ही है। वहीं, इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है। जहां कई लोगों का कहना है कि प्रोग्राम के लिए किसी की जिंदगी को यूं खतरे में डालना गलत है। इस घटना की जांच कर इसका संज्ञान लिया जाना आवश्यक है। वहीं, कई अन्य लोगों ने स्कूल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े किए।
ये भी पढ़ें:
कंपनी ने टेबल पर बिछा दिए 70 करोड़ रुपए, फिर कहा- जितना ले जा सकते हो, ले जाओ
लड़कों ने दोस्त के साथ किया ऐसा भद्दा मजाक, Video देख कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी