आवारा कुत्तों का आंतक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर कुछ दिनों में ऐसा कोई ना कोई मामला सामने आ ही जाता है जिसमें कुत्ता किसी बच्चे या फिर इंसान पर हमला कर देता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। किसी वीडियो में अकेला कुत्ता हमला करता हुआ नजर आता है तो किसी वीडियो में कुत्तों का झुंड नजर आता है। अभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता मासूम बच्चे पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है।
कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि दो बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे हैं। तभी सामने से एक कुत्ता आता हुआ दिखता है। कुत्ते को देखने के बाद एक बच्चा डरकर वहां से अलग हो जाता है जबकि दूसरा वहीं खड़ा रहता है। इससे पहले वह हटता कुत्ता उसपर हमला कर देता है। बच्चा नीचे गिर जाता है और कुत्ता उसपर हमला जारी रखता है। यह देखते ही कुछ लोग वहां पर पहुंचते हैं। एक महिला भी भागते हुए आती है और कुत्ते को भगाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'तेलंगाना के करीमनगर में आवारा कुत्ते ने 18 महीने के बच्चे पर हमला किया, बच्चा गंभीर रूप से घायल है और अभी अस्पताल में भर्ती है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 30 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- म्यूनसिपैलिटी को बुलाकर कुत्तों को उठाकर ले जाना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- इसलिए छोटे बच्चों को साथ में ही रखना चाहिए, उम्मीद है कि बच्चा जल्द ठीक होगा। तीसरे यूजर ने लिखा- सरकार इस पर कब सख्त एक्शन लेगी? वहीं एक यूजर ने लिखा- आवारा कुत्ते काफी खतरनाक है, यह डरावना है।
ये भी पढ़ें-
बुर्ज खलीफा के टॉप से आखिर कैसा दिखता है नजारा, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
शख्स ने नाव में ये कैसा जुगाड़ फिट कर दिया? Video देखकर आपके उड़ सकते हैं होश