Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. PHOTO :अंतिम यात्रा नहीं, नए पड़ाव के सफर पर निकला पेड़, नौजवानों का ये कदम पा रहा तारीफ

PHOTO :अंतिम यात्रा नहीं, नए पड़ाव के सफर पर निकला पेड़, नौजवानों का ये कदम पा रहा तारीफ

ये पेड़ की अंतिम यात्रा नहीं है, ये दरअसल नए पड़ाव की यात्रा है। नौजवानों का ये कदम काफी तारीफ पा रहा है। 

Edited by: India TV Viral Desk
Published : July 06, 2021 17:23 IST
tree photo
Image Source : TWITTER/@DC_SANJAY_JAS tree phto

प्रकृति का संतुलन बिगाड़ने पर तुला इंसान अपने रास्ते में आने वाले पेड़ को काट डालता है बगैर ये सोचे कि पेड़ लगाएगा कौन। विकास के नाम पर आजकल रोज लाखों पेड़ काट दिए जाते हैं और धीरे धीरे धरती की हरियाली घटती जा रही है। माना जा सकता है कि विकास जरूरी है लेकिन पेड़ों की बलि लिए बगैर भी विकास हो सकता है और इसका ताजा उदाहरण देने वाला एक फोटो वायरल हो रहा है। 

देखने में तो लगता है कि जैसे एक पेड़ की अंतिम यात्रा हो रही है। लेकिन असल में ये एक नए पडाव का सफर है। इस शानदार फोटो ने पेड़ काटने वालों के साथ साथ दूसरे लोगों की भी सोच बदल दी है कि विकास के लिए पेड़ को काटे बगैर काम चल सकता है। 

इस फोटो को झारखंड में तैनात डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। संजय कुमार ने फोटो के कैप्शन में लिखा है - यह एक तस्वीर एक हजार शब्दों से ज्यादा बयां करती है।

फोटो में आप देख सकते हैं कि एक जगह निर्माण कार्य हो रहा है और वहां रास्ते में आए एक पेड़ को काटने की बजाय कुछ नौजवानों ने उसे कंधे पर रखकर शिफ्ट करने का फैसला किया है। पेड़ को जड़ समेत उठाकर ये छह नौजवान दूसरी जगह लगाने के लिए ले जा रहे हैं। इससे इन्हें जगह भी मिल गई औऱ पेड़ काटा जाने से बच गया।

एक पेड़ के लिए इतना प्रयास करते इन नौजवानों को काफी तारीफ मिल रही है। पर्यावरण बचाने और पेड़ों को सुरक्षित रखने की दिशा में इस कदम की काफी सहारना हो रही है औऱ कहा जा रहा है यही आइडिया विकास और प्रकृति को एक साथ कायम रख सकता है। 

इस फोटो को छह हजार लोग देख चुके हैं और इस पर काफी कमेंट्स आ रहे हैं। यूं भी देखा जाए तो इस तरह की तस्वीरें प्रकृति प्रेमियों को सुख देती है और समाज को संदेश देती है कि किस तरह धरती को बंजर होने से बचाया जा सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement