प्रकृति का संतुलन बिगाड़ने पर तुला इंसान अपने रास्ते में आने वाले पेड़ को काट डालता है बगैर ये सोचे कि पेड़ लगाएगा कौन। विकास के नाम पर आजकल रोज लाखों पेड़ काट दिए जाते हैं और धीरे धीरे धरती की हरियाली घटती जा रही है। माना जा सकता है कि विकास जरूरी है लेकिन पेड़ों की बलि लिए बगैर भी विकास हो सकता है और इसका ताजा उदाहरण देने वाला एक फोटो वायरल हो रहा है।
देखने में तो लगता है कि जैसे एक पेड़ की अंतिम यात्रा हो रही है। लेकिन असल में ये एक नए पडाव का सफर है। इस शानदार फोटो ने पेड़ काटने वालों के साथ साथ दूसरे लोगों की भी सोच बदल दी है कि विकास के लिए पेड़ को काटे बगैर काम चल सकता है।
इस फोटो को झारखंड में तैनात डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। संजय कुमार ने फोटो के कैप्शन में लिखा है - यह एक तस्वीर एक हजार शब्दों से ज्यादा बयां करती है।
फोटो में आप देख सकते हैं कि एक जगह निर्माण कार्य हो रहा है और वहां रास्ते में आए एक पेड़ को काटने की बजाय कुछ नौजवानों ने उसे कंधे पर रखकर शिफ्ट करने का फैसला किया है। पेड़ को जड़ समेत उठाकर ये छह नौजवान दूसरी जगह लगाने के लिए ले जा रहे हैं। इससे इन्हें जगह भी मिल गई औऱ पेड़ काटा जाने से बच गया।
एक पेड़ के लिए इतना प्रयास करते इन नौजवानों को काफी तारीफ मिल रही है। पर्यावरण बचाने और पेड़ों को सुरक्षित रखने की दिशा में इस कदम की काफी सहारना हो रही है औऱ कहा जा रहा है यही आइडिया विकास और प्रकृति को एक साथ कायम रख सकता है।
इस फोटो को छह हजार लोग देख चुके हैं और इस पर काफी कमेंट्स आ रहे हैं। यूं भी देखा जाए तो इस तरह की तस्वीरें प्रकृति प्रेमियों को सुख देती है और समाज को संदेश देती है कि किस तरह धरती को बंजर होने से बचाया जा सकता है।