इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं है। कूट कूट कर भरा है। बस उसे बाहर लाने की जरूरत है। ऐसा है एक टैलेंटेड लड़का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये बंद आंखों से वो कारनामा करता है जिसे लोग खुली आंखों से नहीं कर पाते। जी हां बात हो रही है मोहम्मद आइमन कोली की। आइमन रूबिक क्यूब का इतना बड़ा एक्सपर्ट है कि वो चुटकियों में इसे सुलझा लेता है। खास बात ये है कि आइमन बंद आंखों से रूबिक क्यूब सुलझाता है। जिस क्यूब को सुलझाने में लोग घंटों लगा देते हैं, उस काम में आइमन को आंखें बंद करने के बाद महज 17 सैकेंड लगते हैं।
महज 7 साल की बच्ची बेच रही है नींबू पानी, वजह जानकर भर आएगा आपका दिल
आइमन कोली का ये हैरतअंगेज हुनर यूं तो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है लेकिन दुनिया में उसके इस हुनर को आगे लाए हैं क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर। जी हां सचिन ने आइमन का एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाया है कि कैसे वो बिगड़े हुए रूबिक क्यूब को चुटकियों में बिना देखे सॉल्व कर डालता है।
Viral : जंगल में यूं हुई शेर की जासूसी, हाथ से निकला शिकार तो यूजर बोले: किसने कर दी चुगली
सचिन आइमन की इस प्रतिभा के दीवाने हो गए हैं औऱ वो वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि “मैं यहां मोहम्मद अइमान कोली के साथ हूं। आप लोग जानते हैं ये क्या है ? रुबिक का क्यूब.” सचिन उस क्यूब को मिक्स मैच करके आइमन को देते हैं। फिर आइमन रूबिक को देखते हैं और उसके फॉर्मूले को याद करके सिर के ऊपर ही ऊपर रूबिक को चुटकियों में सॉल्व कर देते है। फिर सचिन कहते हैं कि “अइमान कोली का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. हम सबको इस भारतीय पर गर्व है”।
सचिन कैप्शन में लिखते हैं कि आइमन का अगला चैलेंज होगा कि वो मुझे ये सिखाए। ये वीडियो कम ही समय में काफी वायरल हो गया है। इसे अभी तक 2.8 मिलियन व्यूज मिल गए हैं औऱ करीब साढ़े आठ लाख लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर आइमन की कला को काफी सराहा जा रहा है।