दुनिया में हर प्राणी के हिस्से कुछ न कुछ काम आता है। इसी काम की खासियत के चलते वो प्राणी पहचाना जाता है। जैसे उछलने की कला मेंढक और खरगोश को आती है। छलांग मारने की कला मछली को और घोंसला बुनने की कला बया पंछी को आती है। ऐसे ही कठफोड़वा अपनी पैनी चोंच के चलते मशहूर है जिसका इस्तेमाल वो पेड़ में छेद करने के लिए करता है। यूं तो सब अपना अपना काम करते हैं लेकिन जब काम से प्यार हो जाए तो वही होता है जो इस कठफोड़वे के साथ हुआ ।
इस शख्स ने भाप लेने के लिए घर में ही बना लिया जुगाड़, लोग बोले: जबरदस्त
जी हां ये कठफोड़वा अपनी पैनी चोंच से पेड़ में छेद करने में इतना खो गया कि इसे पता ही नहीं चला और इसने पेड़ में गुफा ही बना दी। ये शानदार वीडियो Fred Schultz ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और इसे रिकॉर्ड तौर पर पचास लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Fred Schultz ने कैप्शन में लिखा है - ही इज इन द जोन।
इस वीडियो में एक कठफोड़वा तेजी से और उतनी ही शिद्दत से अपनी चोंच से पेड़ में छेद कर रहा है और उसके इस काम से पेड़ में एक बहुत बड़ा छेद या कहिए गुफा सी बन गई है। हालांकि ये कठफोड़वे का काम है लेकिन जिस शिद्दत से वो जुटा है, उसे देखकर महसूस हो रहा है कि कुछ ही देर में वो पेड़ की दूसरी तरफ छेद कर डालेगा।
लड़की ने कांच की बोतलों पर दिखाया गजब का बैलेंस, देखकर कहेंगे जिंदगी में इसकी ही जरूरत
लोगों को कठफोड़वे का ये वीडियो इतना पसंद आया कि इसे अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस पर जमकर कमेंट आ रहे हैं।
एक शख्स ने लिखा है - यकीन नहीं हो रहा कि वो इतनी तेजी से गड्ढा कर रहा है।
एक बंदे ने लिखा - उसके सिर में दर्द हो रहा होगा।
एक शख्स ने लिखा है - जुनून जब हद से गुजर जाता है तो ऐसा ही होता है।
एक शख्स ने लिखा है - आखिर तक दिखाओ...क्या हुआ।
एक यूजर ने लिखा है - वो अपना गुस्सा निकाल रहा है।
एक शख्स ने लिखा है - उसका टारगेट पूरा नहीं हुआ होगा।
क्या वाकई सहारनपुर से दिखने लगा है हिमालय, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
इस वीडियो को अब तक 58 लाख लोग देख चुके हैं और करीब 24 हजार लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं। इसे 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है।