कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान अबतक लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए कई राज्यों ने लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन के कारण लोगों को शादी जैसे समारोह में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा और वे दिक्कतों से बचने के तरह-तरह के रास्ते निकाल रहे हैं। ऐसा ही मामला तमिलनाडु के मदुरै में सामने आया है। मदुरै के राकेश और दीक्षा ने हवाई जहाज में शादी की है। हालांकि इस मामले को लेकर डीजीसीए ने कार्रवाई करने की बात भी कही है।
कोरोना काल में इस छोटी सी चिट्ठी से खूबसूरत कुछ नहीं, पढ़कर भावुक हो जाएंगे
कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण तमिलनाडु सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन लगा रखा है। ऐसे में राकेश और दीक्षा ने एक चार्टर्ड विमान किराए पर लिया और हवाई जहाज में शादी के बंधन में बंध गए। फ्लाइट मे 130 गेस्ट भी थे। इस शादी की तस्वीर जल्द ही वायरल हो गई।
तस्वीरों में कुछ गेस्ट बिना मास्क के नजर आ रहे हैं और कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करता नजर नहीं आ रहा। हालंकि इस कपल ने दावा किया कि सभी 130 यात्री उनके रिश्तेदार थे और उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था और निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद फ्लाइट में सवार हुए थे।
'गुस्सा या प्यार' कठफोड़वे ने पेड़ में बना डाली गुफा, Video देखकर हैरान हो रहे यूजर
डीजीसीए ने शिकायत दर्ज करने का दिया निर्देश
जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के डायरेक्ट ने कहा कि "मदुरै से एक स्पाइसजेट चार्टर्ड उड़ान बुक की गई थी एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मिड एयर मैरिज सेरेमनी समारोह से अनजान थे। "वहीं, डीजीसीए ने कहा कि मिड-एयर मैरिज की जांच शुरू कर दी है और एयरलाइन और एयरपोर्ट अथॉरिटी से पूरी रिपोर्ट मांगी है। एयरलाइन ने संबंधित अधिकारियों के साथ कोविड नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया है।