झुलसाने वाली गर्मी, 50 डिग्री तापमान और अंगारों सी तपती सड़क किसी को भी हलकान कर दे। ऐसे में जब लोग दफ्तरों औऱ घरों के एसी में गर्मी से बचने की जुगत लगा रहे हैं, ये शख्स सड़क पर पुण्य का काम करने में जुटा हुआ था। जी हां, दिल्ली की भरी दोपहरी में घर पर आराम करने की उम्र में ये दारजी सड़क पर प्यासों को पानी पिला रहे हैं। किसी ने वीडियो बनाकर ट्विटर पर शेयर किया तो लाखों लोग इनकी मानवता को सलाम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस बेहद प्यारे Video को 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 3000 से ज्यादा कमेंट इस पर आ चुके हैं। खास बात ये है कि इस पोस्ट को सिर्फ भारत ही नहीं विदेश में भी खासा पसंद किया जा रहा है। विदेशी भी सिख वृद्ध को सलाम कर रहे हैं जो इस उम्र में भी मानवता Humanity का हाथ थामे हुए ये नेकी का काम कर रहे हैं।
वीडियो दिल्ली का है और समय दोपहर का दिख रहा है। वीडियो में सरदार जी अपने स्कूटर में भरकर लाए पानी के डिब्बों से पानी भर भर कर जरूरतमंदों को पिला रहे हैं। बस के मुसाफिर और पैदल राहगीर, हर किसी का गला तर करके सरदार जी दुआएं ले रहे हैं।