Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ठंड ने करवा दी मशहूर दुश्मनों की दोस्ती, कड़ाके की सर्दी के बीच Viral हो रहा ये Video

ठंड ने करवा दी मशहूर दुश्मनों की दोस्ती, कड़ाके की सर्दी के बीच Viral हो रहा ये Video

जिस काम को कोई नहीं करवा पाया..उसे ठंडी हवा ने करवा दिया। इनकी जानी दुश्मनी दोस्ती में बदल गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : January 11, 2021 12:57 IST
bone fire
Image Source : TWITTER/@OLFA_KAIXA bone fire

'ना लिहाफ ना गिलाफ..ठंडी हवा भी खिलाफ' ये गाना बयां कर रहा है कि कितनी ठंड है। ठंड में इंसान क्या जानवर भी पस्त हुए जा रहे हैं और एक दूसरे को फूटी आंख न देखने वाले गर्माहट पाने के लिए दुश्मनी भूल बैठे हैं। ऐसा ही एक दिल को भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भट्टी की आग तापने के लिए कुत्ते और बिल्ली तक एक साथ आ बैठे। 

इस वीडियो को ट्विटर पर भारतीय वन विभाग के कर्मचारी सुशांत नन्दा ने शेयर किया है। इसमें देखा सकता है कि सर्दी में जान बचाने के लिए एक पिल्ला और बिल्ली एक साथ भट्टी की आग ताप रहे हैं। बिल्ली बिलकुल शांत बैठी है और पिल्ले को देखिए वो कैसे गर्माहट को महसूस कर रहा है कि गर्माहट के सकून से उसकी आंखें बंद हुई जा रही हैं। ये ठंड ही है जिसने कुत्ते और बिल्ली जैसे जानवरों को एक साथ बैठने पर मजबूर कर दिया है। \

Viral: चलती बस में लड़की की फोटो खींचने लगा लड़का, लड़की ने चली ऐसी ट्रिक कि पुलिस भी हो गई कायल

सुशांत ने इसका एक प्यारा सा कैप्शन दिया है - खुद को गर्मा रहे हैं औऱ हमारे दिलों को भी।

यूजर को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इसे अब तक दस हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 1.4 हजार बार रीट्वीट किया जा चुका है।  

एक यूजर ने लिखा है - वाकई दिल को गर्माहट देने वाला वीडियो। 

एक यूजर लिखते हैं - ठंड ने भुला दी दुश्मनी

बहुत सारे यूजर्स ने इस वीडियो को क्यूट, प्यारा, बेइंतहा प्यारा बताया है। कई यूजर तो ये भी कह रहे हैं कि काश इंसान ऐसा कर पाता। 

दिल्ली की सड़क पर दिखी इंसानियत, दो पहियों पर आया फरिश्ता, दिल बाग बाग कर देगा Video

Viral: चोरी की योजना बन रही थी, गलती से डायल हो गया पुलिस का नंबर, आप भी कहेंगे : 'बदकिस्मती ने मारा'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement