Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral: रेल की पटरी पर बेहोश होकर गिरा शख्स, सामने से आती ट्रेन को देखकर भी मदद करने कूद पड़ा ये हिम्मतवाला

Viral: रेल की पटरी पर बेहोश होकर गिरा शख्स, सामने से आती ट्रेन को देखकर भी मदद करने कूद पड़ा ये हिम्मतवाला

एक शख्स मेट्रो की पटरियों पर गिरा पड़ा है और ट्रेन कुछ सेकेंड बाद आने ही वाली थी कि एक पुलिस ऑफिसर और प्लेटफॉर्म पर खड़े एक शख्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर इस शख्स को बचा लिया।

Edited by: India TV Viral Desk
Updated : August 23, 2021 14:42 IST
photos
Image Source : INSTAGRAM/ NYPD  बेहोश होकर गिरा शख्स 

कहते हैं कि मारने वाली मौत है लेकिन बचाने वाले के अंदर साक्षात भगवान मौजूद होते हैं। ऐसे कई मौके आते हैं जब सिर पर नाचती मौत देखकर भी लोग दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं। अब उन्हें फरिश्ता कहें या हिम्मतवाला, ये देखने वाले पर निर्भऱ करता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरान कर डालने वाला वाकया वीडियो के रूप में वायरल हो रहा है।

दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में अमेरिका के न्यूयॉर्क के एक मेट्रो स्टेशन के ट्रैक गिरे एक शख्स को  पुलिस ऑफिसर और प्लेटफॉर्म पर खड़े एक आदमी ने सुरक्षित बचा लिया। इस वीडियो में एक शख्स मेट्रो के ट्रैक पर लेटा हुआ नजर आ रहा है। जैसे ही मेट्रो स्टेशन में घुसने वाली थी वहां मौजूद एक पुलिस ऑफिसर की नजर उस शख्स पर पड़ी और बिना अपनी जान की परवाह किए उसे बचाने के लिए ट्रैक पर कूद गया। ये देखकर वहां खड़ा एक आदमी भी पुलिस की मदद करने के लिए ट्रैक पर कूद पड़ा।

इस वीडियो इंसटाग्राम पर NYPD ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा NYPD पुलिस किसी भी कीमत पर न्यूयॉर्क की मदद करती है। जब एक बीमार स्ट्रैप हैंगर ने होश खो दिया और मेट्रो की पटरियों पर गिर गया, तो @nypdtransitbureau के अधिकारियों ने अपनी सुरक्षा को अपनी सुरक्षा से आगे रखने में एक पल के लिए भी संकोच नहीं किया। हम उस अच्छे नागरिक के भी आभारी हैं जिन्होंने साहसपूर्वक मदद की।

वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक दो लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं वहीं रेस्क्यू के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कर शेयर भी कर रहे हैं। इस वीडियो देखने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में पुलिस ऑफिसर और शख्स की तारीफ कर रहे हैं।

Viral:बाइक पर बैठा था शख्स, ट्रैफिक पुलिस की क्रेन ने कर डाला 'एय़रलिफ्ट'

Viral Video: जब ASI मां और बेटे का हुआ आमना-सामना, डीएसपी ने यूं वापस दिया सम्मान 

Viral Video: एक हिरण का शिकार करने जुटे 6 शेर, पेड़ पर चढ़कर जानवर को यूं धर दबोचा 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement