Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral Video: शेरनी ताकती रह गई, शेर ने चुटकियों में कर डाली शॉपिंग, यूजर बोले : मैन विल बी मैन

Viral Video: शेरनी ताकती रह गई, शेर ने चुटकियों में कर डाली शॉपिंग, यूजर बोले : मैन विल बी मैन

औरतें हर काम में देर क्यों लगाती हैं? शॉपिंग हो या शिकार। ये वीडियो देखकर आपको समझ आ जाएगा कि जंगल में भी ऐसा ही होता है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : January 13, 2021 12:25 IST
Jungle life
Image Source : LION-LIONESS Jungle life

दुनिया भर में औरतें अपनी लेटलतीफी के लिए मशहूर हैं। मसलन औरतें शॉपिंग करने में ज्यादा वक्त लगाती हैं, वो चीजों को चुनने में काफी चूजी होती हैं, तैयार होने में काफी वक्त लगाती हैं। जबकि मर्दों के बारे में कहावत है कि वो चुने भले ही कुछ खास नहीं लेकिन कहीं भी वक्त जाया नहीं करते। औरतों और मर्दों की ये फितरत हाल में जंगल में भी देखने को मिली। शेरों की एक जोड़ी का शिकार वाला ये वीडियो वायरल हो रहा है। 

Viral: मौत से पंगा लेने चली थी ये एक्ट्रेस, कर डाली ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर लोग बोले: सनकी

 वन विभाग के कर्मचारी सुशांत नन्दा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये शानदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ये जंगल सफारी का वाकया है। कई भैंसे भागे चले जा रहे हैं और एक तरफ शेरनी ताक लगाए बैठी है कि किस भैंसे पर हमला किया जाए। वो तय नहीं कर पाई और पीछे से अचानक बब्बर शेर आता है और भागते भैंसों पर झपट्टा मारकर एक को काबू कर लेता है। दूसरी तरफ पर्यटकों की गाड़ियां दिख रहा हैं जो ये नजारा देख कर चौंक ही गई होंगी। 

Viral : मां ने गलती से लगा दी ऐसी क्रीम, गुब्बारे की तरह फूला बच्चे का मुंह, फोटो हुई वायरल

सुशांत नन्दा ने इस वीडियो को शानदार कैप्शन देकर इसका एंगल इंसानी फितरत से जोड़ दिया है। सुशांत ने कैप्शन दिया है - मर्दों की शॉपिंग औरतों से अलग कैसे होती है

सुशांत के इस वीडियो को खास पसंद किया जा रहा है। यूजर इस पर कई तरह के कमेंट दे रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा है - मैन विल बी मैन

एक यूजर ने लिखा है - पत्नी शोरूम में साड़ियां पसंद करते हुए

Viral Video: सिद्धिविनायक मंदिर की चौखट पर बैठा रहता है ये डॉग, श्रद्धालुओं को इस अंदाज में देता है आशीर्वाद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement