Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral Video: कुकीज के लिए स्पाइडर मैन बन गई बच्ची, किसी ने कहा क्यूट तो किसी ने खतरनाक

Viral Video: कुकीज के लिए स्पाइडर मैन बन गई बच्ची, किसी ने कहा क्यूट तो किसी ने खतरनाक

कुकीज के लिए एक छोटी बच्ची स्पाइडर मैन बन गई। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कोई क्यूट बता रहा है तो कोई खतरनाक।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 01, 2021 22:22 IST
viral video
Image Source : TWITTER/SCREENSHOT/REX CHAPMANHORSE कुकीज के लिए स्पाइडर मैन बनी बच्ची 

बहुत से बच्चे शरारती स्वभाव के होते हैं। कई बार मां-बाप उनकी हरकतों से इतने परेशान हो जाते हैं कि उन्हें ना चाहते हुए भी  कुछ चीजें करनी पड़ती हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि बच्चों की सेहत के लिए ज्यादा चॉकलेट, कुकीज और जंक फूड ठीक नहीं होते। लेकिन, इस बात से अनाजन बच्चे बार-बार वहीं चीजें खाने की जिद करते हैं तो उनके लिए नुकसानदायक है। यही वजह है कि ऐसी चीजों को घर में बच्चों की पहुंच से बाहर रखना पड़ता है। पर कुछ बच्चे इतने चालाक होते हैं कि वह उसे ढूंढ निकालते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची फ्रिज के सहारे चढ़कर कुकीज का पैकेट निकालते नजर आ रही है। 

Viral Video : पाकिस्तान की पुलिस ऐसे पकड़ती है चोर, लोग बोले 'चोर को लेकर धूम 4 बनाओ यार"

बता दें, ये वीडियो टिकटॉक के माध्यम से शेयर किया गया था। वर्तमान में टिकटॉक पर देश में बैन लगा हुआ है। 22 सेकंड के इस वीडियो में, हम देखते हैं कि कैसे एक प्यारी बच्ची फ्रिज के सहारे चढ़कर कुकीज निकाल लेती है। वह फ्रिज के हैंडल पर पैर रखकर कुकीज की अलमारी तक पहुंचती है। अलमारी खोलने का बाद वह कुकीज लेती है और झटपट अलमारी बंद कर देती है। ताकि किसी को ये पता ना चले कि कुकीज निकाले गए हैं। यही नहीं अलमारी से कुकीज निकालने के बाद बच्ची कुकीज का पैकेट हाथ में लेते हुए एक शरारती मुस्कान भी देती है। इससे ये पता चलता है कि बच्ची को ऐसा करते हुए बिल्कुल भी डर नहीं लगा और वो कुकीज पाकर काफी खुश है।

वीडियो को देख कर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं- 

user reaction

Image Source : TWITTER
यूजर रिएक्शन 

user reaction

Image Source : TWITTER
यूजर रिएक्शन 

Viral: छुट्टी ना मिलने पर बॉस से नाराज शख्स ने किया अपहरण का नाटक, फिर जो हुआ... 

इस वीडियो के पीछे जो म्यूजिक सुनाई दे रहा है वो हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल का है। बच्ची के इस अद्भुत कारनामे को देखने के बाद आपको टॉम क्रूज का बुर्ज खलीफा पर किया हुआ स्टंट और स्पाइडर मैम याद आ जाएगा। 

पढ़ें वायरल से जुड़ी अन्य खबरें- 

'तो अब हो न पाएगा': काम पर लौटने वाले मेल पर लड़की की कांपी रूह, बोली- पैजामे में जिंदगी जीने की आदत हो गई...

सोशल मीडिया पर viral हुए 'धोबी पछाड़' वाले अंकल जी, इनके लाल बालों पर बन रहे Meme

Viral:पति को 'गुड न्यूज' देना चाहती थी पत्नी,अपनाया ऐसा तरीका, यूजर बोले: रुला दिया यार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement