Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral: दादी के जज्बे को सलाम, 90 साल की उम्र में हाइवे पर दौड़ाई कार, देखिए वीडियो

Viral: दादी के जज्बे को सलाम, 90 साल की उम्र में हाइवे पर दौड़ाई कार, देखिए वीडियो

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि देवास जिले की 90 साल की दादी रेशम बाई तंवर हाइवे पर ड्राइविंग कर रही हैं। उन्होनें इस उम्र में कार चलाना सीखा है।

Written by: India TV Viral Desk
Updated : September 24, 2021 15:10 IST
90 year old grandmother driving car
Image Source : TWITTER/@SINGH_SANDEEP_ 90 साल की उम्र में  दादी ने हाइवे दौड़ाई कार

आपने ये कहावत तो सुनी होगी कि 'सीखने की कोई उम्र नहीं होती है'। ये जिसने भी कहा है, बिलकुल सही कहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 90 साल की दादी कार चलाते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि देवास जिले की 90 साल की दादी रेशम बाई तंवर हाइवे पर ड्राइविंग कर रही हैं। उन्होनें इस उम्र में कार चलाना सीखा है और उम्र के इस पड़ाव पर आकर उन्होंने गाड़ी चलाकर सभी को चौंका दिया हैं। 

इस वीडियो में दादी रेशम बाई तंवर हाइवे पर गाड़ी को दौड़ाते हुए नजर आ रही हैं। दादी बिल्कुल कॉन्फिडेंस के साथ सड़क पर तेज गति से गाड़ी चला रही हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर @SINGH_SANDEEP_ नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है - '#वाह_दादी_वाह… #देवास जिले के बिलावली की रहने वाली 90 साल की #दादी रेशम बाई तंवर ने इस उम्र में कार चलाना सीखा और अब हाईवे पर भर रहीं हैं फर्राटे..।'

आप को बता दें, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके इस अंदाज की तारीफ करते हुए वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को ट्विट करते हुए कैप्शन में लिखा है - 'दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए!'

रेशम बाई तंवर के कार चलाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो पर दादी के इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा - 'शानदार... मैं भी अपनी मां को सिखाने का प्रयास करूंगा।'

एक अन्य यूजर ने लिखा - 'इस उम्र में यह उत्साह!!'

एक दूसरे यूजर ने लिखा - 'वाह दादी कमाल कर दिया।'

Viral Video: कैंसर को मात देने के बाद आत्मविश्वास के साथ स्कूल लौटा बच्चा, हिम्मत की दाद दे रहे लोग 

रेस्टोरेंट में साड़ी में 'नो एंट्री' वाला वीडियो वायरल, लोग बोले: वहां गया हर कोई उनसे नफरत...

Viral: कुत्ते और बिल्ली ने करतब दिखाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखिए मजेदार वीडियो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement