Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral Pic: सोशल मीडिया पर वायरल इस मां को 'लाचार' कहना गलत होगा, इसकी जीवटता को सलाम कर रहे लोग

Viral Pic: सोशल मीडिया पर वायरल इस मां को 'लाचार' कहना गलत होगा, इसकी जीवटता को सलाम कर रहे लोग

इस मां को लाचार कहेंगे तो इसकी जीवटता को सलाम नहीं कर पाएंगे। इसलिए सोशल मीडिया पर इस मजबूत और हौंसले वाली मां को सराहना मिल रही है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : March 24, 2021 10:55 IST
mother viral pic
Image Source : TWITTER/@HVGOENKA mother viral pic

मां दुनिया को वो शब्द है जो भगवान का दर्जा प्राप्त करता है। मां अपने बच्चों के लिए क्या नहीं करती, बच्चे के जन्म से लेकर अपनी मौत तक वो सिर्फ उसी बच्चे की भलाई के लिए सोचती है। कई लोग समय की भागदौड़ और नए जमाने की व्यस्तता के बीच अपने मां बाप के इस त्याग को भूल जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर समय समय पर वायरल होते वीडियो और फोटो उन मां बाप को सजदा करने पर मजबूर कर डालते हैं। 

ऐसी ही एक फोटो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो को उद्योगपति हर्ष गोयनका ने शेयर किया और उसके बाद ये वायरल हो गई। फोटो एक बारात का है। फोटो में घोड़े पर बैठा गौरान्वित दूल्हा है और उसके पीछे भारी भरकम लाइट सिर पर लिए खड़ी एक औरत है। औरत ही होती तो शायद चल जाता लेकिन ये औरत एक मां है। इसकी जीवटता की कहानी कह रही इस फोटो में औरत के कंधे पर टंगे एक झोले में उसका दुधमुंहा बच्चा दिख रहा है।

इतनी भारी लाइट सिर पर लेकर खड़ी औरत ये सब बच्चे का पेट भरने के लिए कर रही है, ये साफ समझ आता है। एक बेबस मां की लाचारी देखकर यूजर भावुक हो रहे हैं और ठीक उसी समय वही औरत में मजबूत मां औऱ बच्चे के सुरक्षा कवच के रूप में भी नजर आ रही है। 

Viral Video: कौन कहता है कि जंगल के राजा को डर नहीं लगता, क्या शेर को वाकई दिखे साक्षात यमराज?

हर्ष गोयनका ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जब शेयर किया तो उन्होंने एक भावुक कैप्शन भी दिया था। उन्होंने लिखा था - 'मुझे लगता है कि मैं कभी-कभी बहुत मेहनत करता हूं और फिर मैंने यह तस्वीर देखी. इस मां को मेरा सलाम।'

यकीनन हर्ष गोयनका वो पहले व्यक्ति नहीं होंगे जो इस तस्वीर को देखकर भावुक हो गए होंगे। हम और आप भी इस मां के कई रूपों को देखकर अपनी मां को सलाम कर रहे होंगे।  सच कहा जाए तो ऐसी तस्वीरें इंसानों में मानवीयता जैसे मूल्यों को जिंदा रखने में कामयाब होती रही हैं। 

Viral Video: गोद में बच्चा लिए ड्यूटी करती दिखीं महिला ट्रैफिक पुलिस, मां के जज्बे को हर कोई कर रहा सलाम

फोटो की बात करें तो हर्ष गोयनका द्वारा शेयर किए गए इस फोटो को 20 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। इसे 2.7 हजार बार रीट्वीट किया जा चुका है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement