Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. TikTok Video अपने बच्चों पर नजर रखें, कहीं बंद कमरे में ये सब तो नहीं कर रहे, सोशल मीडिया पर जबरदस्त हिट

TikTok Video अपने बच्चों पर नजर रखें, कहीं बंद कमरे में ये सब तो नहीं कर रहे, सोशल मीडिया पर जबरदस्त हिट

जवान होते बेटे की हरकतों पर नजर रखें, नहीं तो टिक टॉक पर आप भी कभी उसे इस हालात में देखने के लिए मजबूर होंगे।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : June 20, 2019 11:24 IST
acting
Image Source : GOOGLE acting

जमाना टिक टॉक TikTok Video का है और जिसे देखो खुद को स्टार और एक्टर समझ कर मोबाइल पर कलाकारी दिखा रहा है। इस जुनून से बच्चे,खासकर बड़े होते बच्चे अछूते नहीं है। Tik Tok का ये वीडियो ऐसे ही बड़े होते लड़कों की कलाकारी से भरा है। बंद कमरे में इन लड़कों की अदाकारी फूट फूट कर निकल रही है कि ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार तक हैरान हो जाएं। ये वीडियो वायरल तो हो ही रहे हैं, इन्हें देखकर दुखी से दुखी आदमी भी एकबारगी हंस जरूर पड़ेगा। 

पिछले साल जब टिक टॉक पर रोक लगी थी तब ऐसे न जाने कितने नौजवानों का अनजाना हुनर दब गया था। लेकिन भावनाएं फिर जाग उठी हैं और गांव देहात से लेकर शहर तक लोग अजीबोगरीब वीडियो बनाकर अपना हुनर दिखाने ही होड़ में हैं। इन्हें मौका मिले तो बॉलीवुड का नक्शा बदल डालें। 

बहरहाल आप वीडियो देखकर डिसाइड करें कि कौन ज्यादा दुखी है और किसका दिल सबसे बुरी तरह टूटा है। अभिनय की ऐसी की तैसी करने वाले इस वीडियो की खासियत ये है कि इसे हंसोड़ वीडियो के तौर पर लाखों बार देखा जा चुका है। 

 

ये भी पढ़ें - 

Viral Video: शर्मीली बीवी और डांस के दीवाने मियां का Bollywood डांस, वीडियो कोरियोग्राफरों के छूटेंगे पसीने

शादियों में ठूंस ठूंस कर खाने वालों को जबरदस्त मैसेज दे रहा ये Video, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Funny Video: बाइक वाले ने बीच सड़क कर दी ऐसी शरारत, छप्पर फाड़ कर गिरे लोग, वीडियो हो रहा वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement