Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Funny Viral: ऊंट को सवारी पसंद नहीं आई, एक तीर से कर डाले दो दो शिकार, Video देखकर छूट जाएगी हंसी

Funny Viral: ऊंट को सवारी पसंद नहीं आई, एक तीर से कर डाले दो दो शिकार, Video देखकर छूट जाएगी हंसी

रेगिस्तान के जहाज यानी ऊंट को सवारी पसंद न आए तो वो क्या करता है...इस वीडियो को देखेंगे तो आपकी हंसी रोके से भी न रुकेगी।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 14, 2019 11:49 IST
camel
Image Source : GOOGLE camel

फेसबुक पर ये नया वीडियो वायरल हो रहा है। जो भी इसे देख रहा है, उसकी हंसी नहीं रुक रही। दरअसल वाकया जोधपुर का है और ये जगह ऊंट की सवारी के लिए काफी विख्यात है। ऊंट की सवारी के दौरान का है और इस वाकये को किसी ने शूट कर लिया।

यहां ऊंट की सवारी करने वाले शख्स को ऊंट से उतरना था और ऊंट बैठने को राजी नहीं था। जब उसके मालिक ने डंडा दिखाते हुए धमकाया तो ऊंट ने बैठते हुए इस कदर होशियारी दिखाई कि सवारी के साथ साथ मालिक को भी सजा मिल गई। 

ज्यादा नहीं कहेंगे, खुद देखिए वीडियो और ऊंट की समझदारी के कायल हो जाइए। ये वीडियो दो हफ्ते पहले ही किसी ने पोस्ट किया और इतने दिन में इसे 2.7 मिलियन यूजर देख चुके हैं। वीडियो पर करीब दो हजार कमेंट हैं और करीब 30 हजार लोगों ने इस फनी वीडियो को शेयर किया है।

ये भी पढ़ें 

Viral Video: क्या वाकई इंग्लैंड वाले 'लॉलीपॉप लागेलू' पर नाचे थे? ये रहा पूरा सच 

Tik-Tok Video वाले मिस्टर फैजू और जन्नत जुबैर बन गए स्टार, गाना 'तेरे बिन किवे' यूट्यूब पर Trend 

YouTube पर Hit हो रहा मेट्रो कर्मचारी का जबरदस्त Moon Walk, माइकल जैक्सन से हो रही तुलना 

Viral Video:'भैया मुंह से निकल गई गाली'....ऐसा नौटंकीबाज आपने शर्तिया नहीं देखा होगा 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement