Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: इस शख्स ने डॉल्फिन को बना लिया दोस्त, उनके साथ करता है स्वीमिंग

Video: इस शख्स ने डॉल्फिन को बना लिया दोस्त, उनके साथ करता है स्वीमिंग

डॉल्फिन जल्दी ही इंसानों की दोस्त बन जाती है। ऐसे ही एक दिलचस्प नजारे को जब वीडियो में कैद किया गया तो वायरल हो गया। 

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 21, 2021 12:57 IST
dolphin video
Image Source : TWITTER/@BUITENGEBIEDEN_ dolphin video

समुद्र के प्राणियों की बात की जाए तो डॉल्फिन को सबसे समझदार कहा जाता है। ये मछली फन लविंग होने के साथ साथ इंसानों के साथ बेहतरीन तालमेल के लिए जानी जाती है। कई लोग तो इसकी समझदारी के कायल होत हैं। लेकिन डॉल्फिन्स की बात की जाए तो वो इंसानों से दोस्ती जल्दी कर लेती हैं औऱ इसी का नजारा हाल में आए एक वीडियो में देखने को मिला। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स बीच समुद्रा में डॉल्फिन्स के बीच में स्वीमिंग का मजा ले रहा है और उसके आस पास जंप करती औऱ अठखेलियां करती डॉल्फिन्स दिख रही हैं। 

डॉल्फिन के साथ शानदार नजारे वाला ये वीडियो Buitengebiedenनामक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। 12 सैकैंड के इस वीडियो में नीले साफ समुद्र में शख्स पानी का लुत्फ उठा रहा है औऱ उसके आस पास डॉल्फिन बेफिक्र होकर जंप कर रही है और गोते लगा रही हैं। डॉल्फिन्स की आवाज तक साफ सुनाई पड़ रही है। न तो शख्स को डर लग रहा है और ना ही डॉल्फिन्स खौफजदा दिख रही हैं। ये इंसान और जलजीवों के बीच प्रेम की अदुभुत मिसाल कहा जा रहा है। 

आपको बता दें कि डॉल्फिन इंसानों के साथ बात भी कर सकती हैं। इन्हें इंसानी भाषा सीखने और इंसानों के बीच करतब दिखाने की बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती हैं। ये इंसानी माहौल में रहने की आदी हो जाती हैं औऱ बेहद अच्छे दिल की मछली मानी जाती हैं। विदेशों में कई जगह समुद्र किनारे डॉल्फिन शोज किए जाते हैं औऱ यहां डॉल्फिन आपके साथ सैल्फी भी खिंचवाती है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement