Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral: अंतिम संस्कार के दौरान कब्र से आने लगी आवाज, 'बाहर निकालो', बेटी को छोड़ सब थे हैरान

Viral: अंतिम संस्कार के दौरान कब्र से आने लगी आवाज, 'बाहर निकालो', बेटी को छोड़ सब थे हैरान

एक शख्स का अंतिम संस्कार हो रहा था औऱ कब्र से आवाज आने लगी मुझे बाहर निकालो। वहां मौजूद लोग चौंक उठे और फिर शख्स की बेटी ने खोला राज। 

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 16, 2019 13:23 IST
prank video goes viral
Image Source : TWITTER prank video goes viral 

Viral news : आपने ऐसी कई खबरें पढ़ी होंगी कि अंतिम संस्कार से पहले मर चुका शख्स जिंदा हो गया। करीब करीब ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के डबलिन शहर में हुआ जहां 62 साल के शख्स को कब्र में दफना दिए जाने के  बाद कब्र से आवाजे आनें लगी। संस्कार में आए लोग चौंक उठे लेकिन जब पता चला कि ये महज प्रेंक है तो ये खबर और वीडियो वायरल हो गया।

मामला डबलिन का है। यहां 62 साल के शै ब्रेडली की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार चल रहा था। कब्र में दफनाए जाने की प्रक्रिया चल रही थी कि अचानक कब्र से शै की आवाज सुनाई दी Hello। सुनते ही वहां मौजूद लोग चौंक गए। इससे पहले कि पैनिक फैलता, लोग समझ गए कि ये प्रैंक है...शै के ताबूत में उनकी रिकॉर्ड की गई आवाज का टेप रिकॉर्डर था जिसे शै के कहने पर ही उनकी बेटी ने रखा था। 

कब्र में से आवाज आ रही थी. हैलो..यहां काफी अंधेरा है, मुझे बाहर निकालो, क्या कोई पादरी है...मैं शै हूं, मैं बॉक्स में हूं, गाने की आवाज...मैं सिर्फ गुडबाय बोलना चाहता हूं।

पुलिस स्टेशन में अपराधियों ने बनाया टिक टॉक वीडियो

उनकी बेटी ने बताया कि शै जिंदादिल थे, वो चाहते थे कि उनकी मौत पर लोग हंसें और खिलखिलाएं, मायूस न हों, इसलिए मरने से पहले वो अपनी प्रैंक आवाज रिकॉर्ड  करवाकर गए थे। 

यूपी में viral हो रही 'अल्लाह वाली मछली', कीमत लाखों तक पहुंची

शै की मौत पर बना ये प्रैंक वीडियो उस वक्त सभी लोगों को हैरत में डालने के लिए काफी था। लोग  हंस रहे थे औऱ धीरे धीरे जिंदादिली की मिसाल बना ये वीडियो वायरल हो गया। इस पर खूब कमेंट आ रहे हैं और लोग शै की जिंदादिली की तारीफ कर रहे हैं। 

मासूम भाई को तेंदुए से बचाने को जान पर खेल गई बहादुरी बहन अब मिलेगा बहादुरी का अवॉर्ड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement