Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: मरने का नाटक कर हिरण ने भेड़िए और तेंदुए को बनाया बेवकूफ, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

Video: मरने का नाटक कर हिरण ने भेड़िए और तेंदुए को बनाया बेवकूफ, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

हिरण ने मरने का नाटक कर एक भेड़िए और तेंदुए को बेवकूफ बनाया है। इस एक्ट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : March 13, 2021 11:24 IST
wolf, deer,
Image Source : TWITTER/@MINBLOWINGPOST चालाक हिरण का तेंदुए और भेड़िए को बेवकूफ बनाने वाला वीडियो

हिरण काफी फुर्तीला जानवर है। लेकिन यदि हम कहें की हिरण एक स्मार्ट जानवर भी है तो इस बारे में किसी ऐतराज की जरूरत नहीं होनी चाहिए। हम ऐसा इसलिए कह रह हैं क्योंकि एक हिरण ने एक भेड़िए और तेंदुए को बेवकूफ बनाया है। इस एक्ट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिखाया जा रहा कंटेंट कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि एक सच्चाई है। इस वीडियो में हिरण की तेज तरार बुद्धी देख आप भी इसके कायल हो जाएंगे।

वीडियो में दिखाया गया है कि एक हिरण जमीन पर पड़ा है। वह जमीन पर इस कदर गिरा हुआ है नजर आ रहा है मानो वह मर गया हो। तभी वहां तेंदुआ आता है। तेंदुआ उसे देखता है, सूंघता है। इस दौरान हिरण अपनी जगह नहीं हिलता है, तभी एक भेड़िया भी हिरण का अपना शिकार मान कर वहां पहुंचता है। भेड़िया भी 'मरे हुए' हिरण की जांच करता है, और वह यह यानीक कर बैठता कि हिरण मरा पड़ा है और आज उसे स्वादिष्ट भोजन मिलने वाला है। 

इस फिराक में भेड़िया तेंदुए को वहां से भगाने की कोशिश करता है, क्योंकि वह हिरण गोस्त अकेले ही खाना चाहता है। इस मंशा से वह तेंदुए को भगाने की कोशिश करता है और तेंदुए का पीछा करते हुए कुछ दूर निकल आता है। तेंदुए और भेड़िए को खुद से दूर जाता देख मौका पा कर हिरण वहां से भाग निकलता है।  

ये वीडियो ट्विटर पर नेचर इज मेटल अकाउंट से शेयर किया गया है।

इस वीडियो को लोगों की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 387K व्यूज़ मिल चुके थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement