किसी भी त्योहार के करीब होने पर कस्टमर्स को लुभाने के लिए कई सारे होटल्स अलग-अलग तरह की स्कीम लॉन्च करते हैं। ऐसा करके वो ना केवल अपने होटल का प्रमोशन करते हैं बल्कि प्रॉफिट को ध्यान में रखते हुए कई सारे गिफ्ट वाउचर्स भी देते हैं। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से 'वैलेंटाइन डे' को लेकर मुंबई के ताज होटल का एक कूपन व्हाट्सएप पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस कूपन में दावा किया जा रहा है कि इसके जरिए आप ताज होटल में 7 दिन तक फ्री में रह सकते हैं। इस मैसेज के वायरल होते ही अब ताज होटल ने अपना बयान जारी किया है। इसके साथ ही ऐसे दावों का खंडन किया है।
इन दावों का खंडन करते हुए ताज के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है जिसमें ये बात कही गई। ताज होटल ने ट्वीट किया- 'हमारे संज्ञान में आया है कि एक वेबसाइट वैलेंटाइन डे को प्रमोट कर रही है जिसके तहत ताज में ठहरने का मौका दे रही है। हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि ताज होटल्स/आईएचसीएल ने इस तरह की कोई पेशकश नहीं की है। हम आपसे अनुरोध करते हैं इस पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें और सावधानी बरतें।'
इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस ने भी बयान जारी कर लोगों से सतर्क रहने की बात कही है। इस संदर्भ में मुंबई पुलिस की ओर से सोमवार को बयान भी जारी किया गया है। बयान में कहा गया- 'वैलेंटाइन डे के मौके पर मुफ्त गिफ्ट कार्ड या कूपन के बारे में सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। आप सभी से अनुरोध करते हैं कि ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें। इसके साथ ही किसी भी अज्ञात नंबरों से प्राप्त किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें।'
जानें क्या लिखा है व्हाट्सएप पर वायरल मैसेज में
व्हाट्सएप पर जो मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है उसमें लिखा है- 'मुझे ताज होटल की तरफ से एक गिफ्ट कार्ड मिला है और आखिरकार मुझे ताज होटल में ठहरने के लिए 7 दिनों तक फ्री में रहने का मौका मिला।' इस मैसेज के साथ एक लिंक भी शो हो रहा है जिस पर क्लिक करने पर एक और मैसेज आता है। इस मैसेज में लिखा होता है- 'ताज एक्सपीरियंस गिफ्ट कार्ड...ताज होटल ने वैलेंटाइन डे मनाने के लिए 200 गिफ्ट कार्ड भेजे। आप इस कार्ड का इस्तेमाल ताज के किसी होटल में 7 दिनों तक मुफ्त में रहने के लिए कर सकते हैं। आपके पास 3 मौके हैं, गुड लक।'