अगर आपको ओटीटी यानी डिजिटल पर वेब शोज या मूवीज देखने का शौक है और पिज्जा खाना भी पसंद है तो आपको एक बड़ा फायदा हो सकता है। हो सकता है कि कोई आपको नेटफ्लिक्स पर मूवी भी दिखाए और पिज्जा भी खिलाए। और वो भी बिलकुल मुफ्त में। यकीन नहीं हो रहा ना! लेकिन ये सच है। एक वेबसाइट को किसी ऐसे इंसान की जरूरत है जो फ्री का नेटफ्लिक्स देखते हुए फ्री का पिज्जा खा सके। इतना ही नहीं 'आरामदायक काम' के लिए कंपनी आपको पांच सौ डॉलर भी देगी।
कंपनी ने हाल ही में ये दिलच्प ऐलान किया है और लोगों को ये मामला काफी दिलचस्प लग रहा है। धीरे धीरे ये खबर वायरल हो रही है।
Viral : 20 साल से कमरे में कैद, 15 साल से नहीं किया स्नान, घर से मिला इतना सोना कि होश उड़ जाएंगे
हालांकि इतना तो आप भी जान गए होंगे कि दुनिया में कुछ भी फ्री तो बिलकुल नहीं होता। फिर ये किसलिए? तो चलिए समझाते हैं। 9 फरवरी को पिज्जा डे है। इसे यादगार बनाने के लिए अमेरिका की एक गेंबलिंग वेबसाइट ने एक प्लान बनाया है। कंपनी एक ड्रा करेगी। इस ड्रा में लकी विजेता घोषित हुए भाग्यशाली इंसान को नेटफ्लिक्स पर तीन शो देखने होंगे, वो भी पिज्जा का स्वाद लेते हुए। इतना ही नहीं इस लकी विजेता को शोज देखने के साथ साथ 500 डॉलर का प्राइज भी दिया जाएगा।
आपको बता दें कि बोनस फाइंडर नाम की अमेरिकी वेबसाइट कंपनी ये गजब का मौका दे रही है। बोनस फाइंडर ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि 2020 काफी खराब निकला। 2021 के शानदार आगाज की उम्मीद की जा रही थी लेकिन लॉकडाउन फिर आ धमका है, ऐसे में कंपनी कुछ खुशी के पल जनता को देना चाह रही है ताकि वो कुछ चीयर कर सके। इसलिए ऐसे लोगों को पैसे दिए जाएंगे जो नेटफ्लिक्स पर शो देखने के साथ पिज्जा खाकर दिन को शानदार बना सके।
Viral Video: शेरनी ताकती रह गई, शेर ने चुटकियों में कर डाली शॉपिंग, यूजर बोले : मैन विल बी मैन
विजेता को नेटफ्लिक्स के शोज देखने के बाद उनका मूल्यांकन करना होगा। मसलन कैसे लगे, क्या बेहतर किया जा सकता था, कहानी की स्टोरी और नेटफ्लिक्स की प्लॉट लाइन 'नेटफ्लिक्स एंड चिल' का भी रिव्यू करना होगा।
फ्री का पिज्जा खाने के बाद उस व्यक्ति को पिज्जा का भी मूल्यांकन करना होगा। मसलन पिज्जा किस क्वालिटी का था, उसका स्वाद, टॉपिंग्स, चीज की क्वालिटी, चीज कितनी थी और उसे असल में कितने पैसे में बेचना चाहिए। ध्यान रखिए, सिर्फ एक पिज्जा नहीं मिलेगा, कई टेकआउट्स यानी कंपनियों का पिज्जा चखना पड़ेगा और फिर रेटिंग करनी होगी।
Viral : मां ने गलती से लगा दी ऐसी क्रीम, गुब्बारे की तरह फूला बच्चे का मुंह, फोटो हुई वायरल
बात करें कंपनी की तो बोनस फाइंडर अमेरिका में लीगल गैंबलिंग डील्स का रिव्यू करती है।
अगर आपको लगता है कि आप इस आरामदायक काम के लिए सही उम्मीदवार हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना भाग्य आजमा सकते हैं।